[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ : राष्ट्रीय जंबूरी हेतु स्काउट टीम को दी विदाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंनवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ : राष्ट्रीय जंबूरी हेतु स्काउट टीम को दी विदाई

राष्ट्रीय जंबूरी हेतु स्काउट टीम को दी विदाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

नवलगढ़ : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ से पाना बाई रामनाथ पोदार सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवलगढ़ की टीम, टीम लीडर नगेंद्र कुमार सेवदा के नेतृत्व में नो स्काउटको राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी रोहट पाली के हेतू आज सुबह 8:30 पर नवलगढ़ रेलवे स्टेशन से विदाई दी l इस अवसर पर स्थानीय संघ के प्रधान मुरली मनोहर चोबदार, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर अशोक कुमार शर्मा, सचिव दशरथ लाल सैनी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह महला, संघ के सरक्षक एवं उपाध्यक्ष नगरपालिका कैलाश चोटिया, पोद्दार स्कूल के प्रधानाचार्य पूजा पंवार, पूर्व ACBEO जय सिँह कुलहरि, स्काउटर विद्याधर सिंह जाखड़, नीरज सेन, विकास जांगिड़ ने टीम प्रभारी नगेन्द्र कुमार सेवदा व स्काउट्स के पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया व शुभकामनायें अर्पित की l नवलगढ़ संघ की टीम राष्ट्रीय जम्बूरी मे विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर उच्च स्तर प्राप्त करेगी इसी शुभकामनाओ के साथ पाली रोहट हेतु विदा किया l

Related Articles