[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दिवाली पर रींगस की झुग्गी बस्ती में मिठाई और कपड़े बांटे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

दिवाली पर रींगस की झुग्गी बस्ती में मिठाई और कपड़े बांटे

दिवाली पर रींगस की झुग्गी बस्ती में मिठाई और कपड़े बांटे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : रींगस नगर पालिका क्षेत्र की कच्ची बस्तियों में नीतू शर्मा टीम ने मिठाई और उपहार बांटे। टीम संयोजक नीतू शर्मा ने बताया-आशा के पंख परोपकार क्लब के तत्वाधान में हर घर दिवाली थीम पर टीम बनाकर कार्य किया जा रहा है। टीम का मुख्य उद्देश्य है कि देश का सबसे बड़ा महोत्सव दिवाली पर हर घर में खुशियां आए। जिस पर क्षेत्र की कच्ची बस्तियों में पहुंचकर उनमे रहने वाले बच्चों, महिलाओं व पुरूषों को कपड़े, मिठाई व उपहार दे रहे है। जिससे गरीब तबके, कच्ची बस्ती के लोगों को दिवाली पर खुशियां मिल सकें। टीम मिठाई, कपड़े, राशन सामग्री, दीपक, मोमबत्ती, बच्चो के खिलौने, चॉकलेट आदि कच्ची बस्तियों के घर घर बांट रही है। उपहार मिलने पर बच्चों, महिलाओं और पुरूषों के चेहरों पर एक अलग ही मुस्कान नजर आई। सभी लोग एक साथ कार्यक्रमों में शरीक हुए। एक साथ मिलकर त्योहार मनाना ही सही मायने में दीपावली है। इसी से समाज में भाईचारा व एकता बढती है। जिसे बढाने के लिए 100 से अधिक परिवार के सदस्यो को उपहार दिए गए। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारी व टीम सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles