[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाचरियावास बोले- गायों को शब्दों की नहीं चारे-पानी की जरूरत:बीजेपी सरकार सिर्फ वोटों के लिए नाटक कर रही है; गायों की बड़ी तादाद में हो रही हैं मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खाचरियावास बोले- गायों को शब्दों की नहीं चारे-पानी की जरूरत:बीजेपी सरकार सिर्फ वोटों के लिए नाटक कर रही है; गायों की बड़ी तादाद में हो रही हैं मौत

खाचरियावास बोले- गायों को शब्दों की नहीं चारे-पानी की जरूरत:बीजेपी सरकार सिर्फ वोटों के लिए नाटक कर रही है; गायों की बड़ी तादाद में हो रही हैं मौत

जयपुर : कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि उपचुनाव की हार के डर से राजस्थान की भाजपा सरकार भूख और प्यास से मर रही गायों को बचाने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की बजाय सिर्फ शब्दों से गायों का पेट भरना चाहती है। खाचरियावास ने कहा कि जयपुर सहित पूरे राजस्थान में भाजपा सरकार आने के बाद गायों की बड़ी तादाद में मौत हो रही हैं, भूख के कारण गाय प्लास्टिक खाकर मर रही है, गायों को बचाने वाला कोई नहीं है। रोजाना गायों को पकड़कर जिस ढंग से बेदर्दी से ट्रकों में घुसा जा रहा है, उससे रोजाना गायों की मौत हो रही है। भाजपा सरकार गायों के लिए निराश्रित और बेसहारा शब्द लागू करके उनकी भूख नहीं मिटा सकती क्योंकि गायों को चारे और पानी चाहिए लेकिन भाजपा की सरकार को चारे और पानी में कोई इंटरेस्ट नहीं है।

उन्होंने कहा- भाजपा की सरकार सिर्फ वोटों के लिए नाटक कर रही है। उन्होंने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा- गायों को बचाने के लिए कांग्रेस की सरकार ने एक अलग विभाग बनाया और गोशालाओं को करोड़ों रुपए की मदद की। वहीं आज बीजेपी की सरकार हमारे समय में एक और दो गाय पालने की छूट देने को खत्म करके उन लोगों को परेशान कर रही है, जो गाय पालते हैं। जो लोग शहर में गाय पालते हैं उनके मकान के कनेक्शन काट दिए जाते हैं। गाय को घरों से जब्त कर कर लिया जाता है। गाय पकड़ने के बाद उसको छोड़ने की भाजपा सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है। जिससे गायों के बछड़े तड़प तड़प के मर जाते हैं। गायों और बछड़ों की मौत के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है।

प्रतापसिंह ने कहा- भाजपा सरकार को गायों के लिए शब्दों का मायाजाल बचाने की बजाए चारे पानी और रखरखाव की पूरी व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे गायों की मौत को रोका जा सकें। मैं भाजपा सरकार से इतना ही चाहता हूं कि भाजपा सरकार नाटक बंद करें क्योंकि पूरे राजस्थान में लंपी बीमारी फैल रही है गायों को लंपी बीमारी से बचने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। हमारे समय में गायों में जब लंपी फैला था तब हमने करोड़ों रुपए खर्च करके लंपी बिमारी को खत्म करने के लिए बड़ा अभियान चलाया था। ख़ाचरियावास ने कहा कि प्रदेश और देश की गायों को शब्दों से कोई मतलब नहीं है, उन्हें चारा और पानी चाहिए सरकार को गायों का शब्दों से पेट भरने की बजाय गाय के लिए चारे और पानी की व्यवस्था करनी चाहिए।

Related Articles