खेतड़ी नगर : राजोता पंचायत समिति सभागार भवन में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आवासहीन परिवारों का ऑनलाईन सर्वे करने के लिए सर्वेकर्ता अधिकारियों/कर्मचारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास अधिकारी डा. महादेव सिंह काजला ने की। आवास प्रभारी मुकेश तुंदवाल अतिरिक्त विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण के लिए एक लाख बीस हजार रूपए के अलावा मनरेगा में 90 हाजरी के 13 हजार 940 रूपए तथा शौचालय निर्माण के बारह हजार रूपए तक अनुदान देय है।
सह प्रभारी मनोज कुमार वरिष्ठ सहायक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत मकान बनाने के लिए न्यूनतम 25 वर्गमीटर भूमि आवश्यक है, जिसमें रसोई भी शामिल है। उन्होंने बताया कि सर्वे में जिन परिवार के पास कच्चा आवास है या आवासहीन है तथा तिपहिया / चौपहिया वाहन / कृषि उपकरण नहीं हो साथ ही पचास हजार रूपए से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड, सरकारी कर्मचारी, करदाता, 2.50 एकड़ सिंचित और 5 एकड़ असिंचित भूमि ना हो तो पात्र की श्रेणी में माना जायेगा। विकास अधिकारी डा. महादेव काजला ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान नौ कार्मिक अनुपस्थित पाएं गए जिनको कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। मुकेश कुमार अतिरिक्त विकास अधिकारी, मनोज कुमार वरिष्ठ सहायक, सोनू शर्मा वरिष्ठ सहायक, सत्यवीरसिंह यादव सहायक विकास अधिकारी ने शिविर में प्रशिक्षण किया।
इस मौके पर सहायक लेखाधिकारी हेमन्त खांडल, ग्राम विकास अधिकारी सत्यजीत यादव, महेन्द्रसिंह यादव, प्रवीण कुमार मीना, अनिता दूधवा, विरेन्द्रसिंह ठाठवाड़ी, सब्बीर अली, विकास गुर्जर, विकास जाट, रणवीर सिंह, सुधीर कुमार, बाबूलाल बबेरवाल, मोनिका शेखावत, कल्याणसिंह, सूमन मीणा, राजकुमार मील, लीलाधर सैनी आदि अधिकारी, कर्मचारियों ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।