[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कांच की बोतल में बम फोड़ा, 12 वर्षीय बच्चा घायल:शीशे के टुकड़े लगे, जांघ का मांस फटकर बाहर आया, जयपुर रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कांच की बोतल में बम फोड़ा, 12 वर्षीय बच्चा घायल:शीशे के टुकड़े लगे, जांघ का मांस फटकर बाहर आया, जयपुर रेफर

कांच की बोतल में बम फोड़ा, 12 वर्षीय बच्चा घायल:शीशे के टुकड़े लगे, जांघ का मांस फटकर बाहर आया, जयपुर रेफर

झुंझुनूं : झुंझुनूं में 12 साल के एक बच्चे ने कांच की बोतल में पटाखा फोड़ दिया। कांच के टुकड़े उछलकर बच्चे को लगे। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एक टुकड़ा जांघ में लगा तो मांस फटकर बाहर आ गया। गंभीर हालत में बच्चे को जयपुर रेफर किया गया है। घटना जिले के सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड नं. 18 में सोमवार दोपहर को हुई।

जानकारी के अनुसार सूरजगढ़ के वार्ड 18 में रहने वाला हिमांशु (12) पुत्र मुकेश दोपहर 1.30 बजे आतिशबाजी कर रहा था। इस दौरान वह चाचा के घर के पास चला गया और वहां पड़ी कांच की बोतल में पटाखा डालकर आग लगा दी।

इस दौरान पटाखा जला नहीं तो वह उसे देखने के लिए बोतल के पास गया। तभी पटाखा फट गया। पटाखा और शीशे के टुकड़े बच्चे की जांघ पर जाकर लगे। इससे जांघ का मांस बाहर आ गया। हिमांशु के चिल्लाने की आवाज सुन परिजन तुरंत बाहर आए। उसे सूरजगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल ले गए।

गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर वहां से डॉक्टरों ने झुंझुनूं रेफर कर दिया। लेकिन परिजन बच्चे को सीधा जयपुर ले गए। जहां निजी अस्पताल में बच्चे का इलाज जारी है। इस हादसे में एक युवक के हाथ पर भी चोट आई है। हिमांशु निजी स्कूल में 7वीं क्लास का स्टूडेंट है। उसके पिता मुकेश मजदूरी करते हैं।

Related Articles