[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कैंटिन हेतु रिटायर्ड फौजियों ने निकाला कैंडल मार्च


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

कैंटिन हेतु रिटायर्ड फौजियों ने निकाला कैंडल मार्च

कैंटिन हेतु रिटायर्ड फौजियों ने निकाला कैंडल मार्च

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : सीकर की सीएसडी कैंटिन को नई जगह बगिया होटल कुडली स्टैंड के पास शिफ्ट करने के विरोध में आज शाम को सेकड़ो रिटायर्ड फौजियों ने आक्रोश रैली एवं केंडल मार्च निकाल कर अपना विरोध प्रदशन किया । केंडल मार्च पुरानी कैंटिन से लेकर कल्याण सर्किल तक निकाला गया। इस आक्रोश रैली मे रिटायर्ड फौजी चोखाराम बुरडक ने बताया कि निजी हित के लिए कैंटिन को शहर से 8 किलोमीटर दूर हाईवे पर शिफ्ट कर दिया है जहाँ पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नही है। इसके साथ ही शहर से दूर होने के कारण कैंटिन से सामान लेने वाली महिलाओ के साथ चैन स्नैचिंग की घटनाएं भी बडेगी। अतः प्रशासन से मांग है कि कैंटिन को वापिस से पुरानी जगह शहर में ही संचालित की जाये। यह विरोध प्रदशन पिछले 67 दिनों से चल रहा है जिसका अभी तक समाधान नही किया गया।

Related Articles