खेतड़ी नगर : केंद्रीय सतर्कता आयोग के सौजंय केसीसी के प्रशासन भवन में शनिवार को विक्रेताओं की शिकायतों के निवारण के लिए संगोष्ठी का आयोजन हुआ। वनेन्दु भंडारी उपमहाप्रबंधक सतर्कता ने बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार केसीसी के सतर्कता विभाग के तत्वाधान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विक्रेताओं की शिकायतों के निवारण के लिए अभिषेक पारीक मुख्य प्रबंधक (सामग्री एवं संविदा) ने केसीसी प्रोजेक्ट अधिकारियों एवं विक्रेताओं के मध्य सामग्री एवं संविदा विभाग द्वारा संगोष्ठी का आयोजन हुआ। वनेंदु भंडारी ने सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। शुक्रवार देर शाम को केसीसी के कॉपर क्लब में केसीसी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के परिवारजनों के मध्य सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक डा. सुजीता, राजेश ढांडेल, देवेंद्र वर्मा थे। यशोराज मीना सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर मोहम्मद उस्मान, विवेक शर्मा, पीयूष, सिल्वा कुमार, मितांश धुवारे, दिब्याशा साहू, ज्योतिर्मयी बेहरा, इशाना अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, शिखा सोन, नायरा अंग्रवाल, इशिका पारीक ने भाग लिया।
Related Articles
चिता पर जिंदा हुआ व्यक्ति:डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, दो घंटे रखा डी फ्रीज में, पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया था शव,कलेक्टर ने की जांच कमेटी घोषित
19 mins ago
दुबई का प्रतिनिधि पहुँचा अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच मोहम्मद आमीन सरपंच का किया सेवा श्री सम्मान
1 hour ago