5 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
5 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

पिलानी : पिलानी पुलिस ने 2019 से फरार चल रहे स्थाई वारन्टी शैतान को पुलिस ने किया गिरफ्तार । पिलानी थानाधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी आईपीएस झुंझुनूं द्वारा झुंझुनूं विधानसभा उप चुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देश के तहत 2019 से फरार चल रहे स्थाई वारन्टी शैतान कुमार पुत्र बलवान सिंह जाट उम्र 37 साल निवासी ढाणी मौजी थाना हमीरवास जिला चुरू को ग्राम मौजी की ढाणी से गिरफ्तार किया गया।