[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

360 किलोेग्राम दूषित मिठाई और 25 लीटर खराब तेल करवाया नष्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

360 किलोेग्राम दूषित मिठाई और 25 लीटर खराब तेल करवाया नष्ट

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाटूश्यामजी में कार्रवाई

सीकर : दीपावली त्यौहार पर आमजन को शुद्ध व ताजा खाद्य वस्तुए उपलब्ध हो, इसके लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा व सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की ओर से खाटूश्यामजी में कार्रवाई की गई। सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान खाटूश्यामजी में दूषित व खराब मिठाई व तेल को नष्ट करवाया गया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खाटूश्यामजी में कार्रवाई की। - Dainik Bhaskar
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खाटूश्यामजी में कार्रवाई की।

एफएसओ मदनलाल बाजिया, महमूद अली व नंदराम मीणा ने अंतिमा स्वीट स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान 250 किलो बेसन के लड्डु, 110 किलो बेसन की चक्की दूषित पाई गई तथा 25 लीटर सोयाबिन तेल खराब पाया गयाय, जिनको मौके पर ही नष्ट करवाया गया तथा बेसन बूंदी के लड्डू, वनस्पती के नमूने लिए गए। इस दौरान श्याम प्रेमी शुद्ध मिष्ठान भंडार के यहां से केशर मावा पेड़ा, शेखावत मिष्ठान भंडार के यहां से मावा पेडा, श्री श्याम फूड प्लाजा के यहां बेसन बूंदी लड्डू के सैम्पल लिए गए। सभी सैम्पलों को जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जयपुर भेजा गया। खाद्य कारोबारियों को दीपावली पर्व पर आवश्यकता से अधिक मिठाई नहीं बनाने तथा फूड कलर का उपयोग एफएसएसएआई के निर्धारित मानकों के अनुसार ही करने के लिए पाबंद किया गया।

Related Articles