शराब ठेके पर तोड़फोड़ का मामला:पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा,15 महीने से फरार थे
शराब ठेके पर तोड़फोड़ का मामला:पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा,15 महीने से फरार थे
सीकर : सीकर की दादिया थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शराब ठेके में तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी पिछले 15 महीने से फरार थे। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
दादिया थानाधिकारी अशोक कुमार झाझड़िया के अनुसार 1 जुलाई 2023 को सोनू सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह कूदन में शराब की दुकान पर सेल्समैन की नौकरी करता है। 28 जून को रात 8 बजे वह दुकान बंद करके सो गया था। रात्रि करीब 12:30 बजे किसी ने बाहर से शटर बजाया। जब सोनू ने कैमरे में देखा तो चार-पांच लोग गाड़ी में आए और शराब देने के लिए कहा।

सोनू ने उन्हें शराब देने के लिए मना कर दिया तो उन लोगों ने कहा कि तुझे देख लेंगे और तेरी पूरी दुकान को उड़ा देंगे। इसके बाद वह लोग चले गए और करीब 20 से 25 मिनट बाद दो कैंपर गाड़ी और एक बोलेरो गाड़ी आई जिनमें करीब आधा दर्जन लोग सवार थे। जिनके पास सरिया और लाठियां थी। लोगों ने आते ही दुकान का शटर तोड़ा और दुकान को लूटने की कोशिश की। सोनू ने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया और इसी दौरान वहां एक दूसरी गाड़ी की लाइट दिखाई तो बदमाश वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की। पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों को आईडेंटिफाई किया।
आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल तीन आरोपी अजय कुमार(24) पुत्र धर्मपाल जाट निवासी कोलिड़ा, खलील खान(22) पुत्र आमिन खान निवासी कूदन और अफजल खान(24) पुत्र इब्राहिम खान निवासी कूदन को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी थाने के टॉप 10 आरोपियों में शामिल है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1972683

