कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला ने किया नामांकन दाखिल
बोले – कमल कीचड़ में खिलता है झुंझुनूं को कीचड़ नहीं बनने देंगे
झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए आज कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर अमित ओला अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए और पूरी कांग्रेस को एकजुट बताया। वही उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी झुंझुनूं के साथ सौतेला व्यवहार करती है क्योंकि वह लोग यहां से जीतते नहीं हैं। कमल कीचड़ में खिलता है लेकिन झुंझुनूं को कीचड़ नहीं बनने देंगे। वहीं सांसद बृजेन्द्र ओला ने कहा कि शेखावाटी और झुंझुनूं में कांग्रेस मजबूत रही है और प्रत्याशी को यहां से जीत मिलेगी। पिछले 9 महीने में सरकार ने कुछ काम नहीं किया झुंझुनूं को एक गिलास पानी भी नहीं पिला पाई है। वही अल्पसंख्यक समाज की नाराजगी से जुड़े मामले पर झुंझुनूं नगर परिषद सभापति नगमा बानो ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज में कोई नाराजगी नहीं है पूरी कांग्रेस से एकजुट है और जो लोग यह बात कह रहे हैं उनको तब बताएंगे जब चुनाव के बाद मत पेटियां खुलेगी। इस अवसर पर झुंझुनूं सांसद बृजेंद्र ओला, सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार, पिलानी विधायक पितराम काला, उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी, फतेहपुर विधायक हाकम अली, झुंझुनूं नगर परिषद सभापति नगमा बानो, झुंझुनूं पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1972870


