सीकर : सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में पतंजलि पीठ में इलाज के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ऑनलाइन सर्चिंग के जरिए महिला ठगी का शिकार हुई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के निवासी अशोक ने लक्ष्मणगढ़ थाने में रिपोर्ट देकर बताया- उनकी पत्नी का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है। पत्नी अपने इलाज के लिए पतंजलि भोग ट्रस्ट में ऑनलाइन बुकिंग करना चाह रही थी। ऑनलाइन उन्हें किसी सचिन अग्रवाल नाम के शख्स के नंबर मिले। वह खुद को वहां का बुकिंग कर्मचारी बता रहा था।
उसने अपना आईडी कार्ड भेजा और बुकिंग की राशि 42700 रुपए बताई। इसके लिए सचिन ने पतंजलि योगपीठ का एक पंपलेट भी भेजा। उस पर अकाउंट नंबर भी लिखे हुए थे। उन नंबरों पर अशोक की पत्नी ने पैसे डाल दिए गए। इसके बाद भी सचिन अग्रवाल ने 51200 रुपए की डिमांड की। शक हुआ तो अशोक और उनकी पत्नी ने पतंजलि भोग पीठ ट्रस्ट हरिद्वार में मालूम किया। तब पता चला कि जिस अकाउंट में उन्होंने पैसे ट्रांसफर किया, वह अकाउंट उनका नहीं है। इसके बाद साइबर क्राइम की वेबसाइट पर शिकायत की गई। फिलहाल अब लक्ष्मणगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।