भानीपुरा में महिलाओं और बालिकाओं को कानूनी जानकारी दी:सुरक्षा सखी संवाद पखवाडा के तहत किया जागरूक
भानीपुरा में महिलाओं और बालिकाओं को कानूनी जानकारी दी:सुरक्षा सखी संवाद पखवाडा के तहत किया जागरूक

सरदारशहर : सरदारशहर के भानीपुरा में महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों से संबंधित कानून के बारे में जागरूक किया गया। भानीपुरा पुलिस थाने की महिला कॉन्स्टेबल ने घर-घर, खेतों और स्कूलों में चौपाल लगाई।सुरक्षा सखी संवाद पखवाडा के तहत भानीपुरा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले 56 गांवों के लोगों में जागरूकता चौपाल लगाई गई।
महिला कॉन्स्टेबल दीपिका ने महिलाओं संबंधी अपराधों पर रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए गए टोल फ्री नम्बर 112 व महिला हेल्पलाईन नम्बर 1090 से अवगत करवाया गया। इसी प्रकार थानाधिकारी रायसिंह सुथार ने कहा कि क्षेत्र में कोई भी अवैध गतिविधि पाई पाती है तो इस पर अंकुश लगाने के लिए आमजन को जागरूक करना चाहिए।

सुरक्षा सखी लक्ष्मी सिद्ध, मन्जु कंवर, सिलोचना, सरोज द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक कर सुरक्षा सखी संवाद पखवाडा का संचालन किया गया। मालसर, मालकसर, ढाणी तेतरवाल, भानीपुरा, सावर, साडासर सहित दो दर्जन से अधिक गांवों में उपस्थित लोगों को जागरूक किया।