रामपुरा की राजकीय स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप, आक्रोशित ग्रामीणों स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन कर प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग की
तहसीलदार व एसीबीईओ ने ग्रामीणों को समझाईश कर साढे तीन घंटे बाद विरोध प्रदर्शन किया समाप्त

खेतड़ी नगर : रामपुरा की राउप्रावि के प्रधानाध्यापक के खिलाफ छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार सुबह दस बजे स्कूल के मुख्य द्वारा के सामने एकत्रित होकर प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन की सूचना पर तहसीलदार सुनिल कुमार, एसीबीईओ सनोज मान व मेहाड़ा थानाधिकारी सरदारमल चौधरी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाईश कर विरोध प्रदर्शन को समाप्त करवाया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापक रणवीर मान पिछले काफी समय से स्कूल में कार्यरत है। पीछले चार पांच दिनों से प्रधानाध्यापक रणवीर मान छात्राओं के साथ गलत हरकत कर रहा है, इस संबंध में जब ग्रामीणों को पता चलते ग्रामीण में रोष व्याप्त हो गया और आक्रोशित ग्रामीण सोमवार सुबह स्कूल के मुख्य द्वारा के सामने जमा होकर प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापक की गलत हरकत के कारण स्कूल में पढ़ाई का माहौल नहीं बन रहा है, जिससे गांव के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल भी प्रधानाध्यापक के खिलाफ छात्राओं के साथ गलत हरकत करने की शिकायत शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों को की थी लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। विरोध प्रदर्शन की सूचना पर तहसीलदार सुनिल कुमार, एसीबीईटो सनोज मान व थानाधिकारी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से मामले की जानकारी जुटाई। ग्रामीणों को आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग करने लगे। एसीबीईओ सनोज मान ने बताया कि स्कूल में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने व ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को देने की बात कही। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक रणवीरसिंह मान को कार्यव्यवस्थार्थ के लिए सीबीईओ कार्यालय खेतड़ी लगा दिया। उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी। अधिकारियों के आश्वासन के बाद दोपहर करीब डेढ बजे साढे तीन घंटे बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त किया। ग्रामीणों ने मेहाड़ा थानाधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी के नाम प्रधानाध्यापक के खिलाफ शिकायत दी।
ये रहे मौजूद : मदनलाल भारद्वाज, राजेश सिंह, रामेश्वर लाल, प्रमोद शर्मा, रोशनलाल, सुभाषचंद्र, नरेश कुमार, सुरेश कुमार शर्मा, रामजीलाल, दिनेश कुमार, हिरालाल, अमीचंद,मुलचंद शर्मा, देवीदत्त शर्मा, विनोद कुमार, विकास कुमार, शिव कुमार, रामनिवास, सतवीर, श्रवण सहित अनेक ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।
डेढ साल पूर्व भी ग्रामीणों ने प्रधानाध्यपक के खिलाफ दी थी शिकायत
प्रधानाध्यापक के खिलाफ ग्रामीणों ने फरवरी 2023 में भी छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने की शिकायत की थी। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक रणवीरसिंह मान के खिलाफ शिकायत की थी कि वह छात्राओं के साथ गलत हरकत करता है। लेकिन शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से नही लिया जिसके कारण प्रधानाध्यापक द्वारा फिर से इस प्रकार की हरकत करने का मामला सामने आया।
क्या ? बोले अधिकारी
रामपुरा की राउप्रावि के प्रधानाध्यापक के खिलाफ छात्रा के साथ गलत हरकत करने की शिकायत मिली जिस पर मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली गई। शिक्षा विभाग के एसीबीईओ सनोज मान भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया की उच्च अधिकारियों को अवगत करवा कर विभाग द्वारा उचित कार्यवाही की जाएंगी। – सुनिल कुमार, तहसीलदार खेतड़ी
रामपुरा के प्रधानाध्यापक की शिकायत मिलने पर मौके पर गए तथा जांच की जांच रिपोर्ट अग्रिम कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को भिजवा दी गई है तथा वहां पर कार्यरत प्रधानाध्यापक को कार्य व्यवस्था के लिए विद्यालय से हटाकर सीबीईओ कार्यालय में लगाया गया है – सनोज कुमार मान, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खेतड़ी