EO-RO भर्ती पेपरलीक मामला:SOG ने सीकर से दो आरोपियों को लिया हिरासत में; राधाकिशनपुरा इलाके के रहने वाले
EO-RO भर्ती पेपरलीक मामला:SOG ने सीकर से दो आरोपियों को लिया हिरासत में; राधाकिशनपुरा इलाके के रहने वाले

सीकर : स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के द्वारा आज RO और EO भर्ती पेपरलीक मामले में 28 टीमों ने राजस्थान में 30 जगह पर दबिश देकर 28 आरोपियों को डिटेन किया है। इनमें दो आरोपी सीकर के रहने वाले हैं। दोनों ही आरोपी सीकर के राधाकिशनपुरा इलाके के हैं।
दरअसल भर्ती परीक्षा का लिखित पेपर होने के बाद जब अभ्यर्थियों की पात्रता जांच की गई तो कई गड़बड़ियां सामने आई। जिसमें कई संदिग्ध अभ्यर्थियों को दोबारा वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया। इस दौरान नागौर के खजवाना गांव के 6 अभ्यर्थी विचारक सूची में मिले और इन्हें सामान्य प्रकृति की जानकारी ही नहीं थी। इसके बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा एक सीक्रेट रिपोर्ट तैयार करके स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को भेजी गई।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के द्वारा जब अपना इन्वेस्टिगेशन शुरू किया गया तो सामने आया कि तुलछाराम कालेर और उसकी गैंग के द्वारा पेपरलीक किया गया। पुलिस ने इस मामले में गैंग से जुड़े कई लोगों को पकड़ा। जिसके आधार पर इन्वेस्टिगेशन करते हुए आज स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के द्वारा प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में दबिश दी गई। सीकर से दो आरोपी सुरेश कुमार पुत्र हीरालाल निवासी वार्ड नंबर 4, उदयलाल की ढाणी,राधाकिशनपुरा ग्रामीण और राजेश कुमार यादव पुत्र मूलचंद यादव निवासी राधाकिशनपुरा को डिटेन किया गया है। जिनसे अब स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप पूछताछ करेगी।