खेतड़ी नगर : गोठड़ा ग्राम पंचायत के शहीद स्मारक स्थल पर शनिवार को साउथ अफ्रीका के कांगो में शहीद हुए धर्मपाल सैनी का 12 वां शहादत दिवस मनाया गया। समाज सेवी हरीराम गुर्जर व जुगल किशोर सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शहीद धर्मपाल सैनी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। हरिराम गुर्जर ने कहा कि शहीद हमारे देश के लिए गौरव की बात होती है। यह हमारे जिले की एक परंपरा रही है, कि यहां का हर वीर योद्धा सेना में जाकर देश सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर देश के ऊपर बलिदान हो जाता है। समाज सेवी जुगल किशोर सैनी ने कहा कि देश के नाम प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद कभी मरते नहीं है। उनकी शहादत के किस्से झुंझुनूं के चप्पे-चप्पे पर अमर गाथा कहते हैं। देश की सीमा पर हमारे जवान जान की परवाह किए बिना हर समय तैनात रहते हैं तो हम घर में सुरक्षित रहते हैं। शहीद के भाई राधेश्याम सैनी ने बताया कि शहीद धर्मपाल सैनी का जन्म 5 मई 1979 को गोठड़ा पंचायत की ढाणी जैसा वाली में हुआ था। 6 जून 2000 को भारतीय सेना की फर्स्ट गार्ड में भर्ती हुए थे। शहीद नायक धर्मपाल सैनी ने सेना में रहते हुए कई ऑपरेशन में भाग लिया, जहां अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया। जिस पर भारतीय सेना की ओर से साउथ अफ्रीका के कांगो में भेजी गई शांति सेना में उन्हें शामिल किया गया। जब वह शांति सेना में कांगो में तैनात थे तो 15 अक्टूबर 2012 को देश के लिए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। शहीद की बड़ी बेटी किरण केसीसी की सरकारी स्कूल में लैब सहायक के पद पर कार्यरत है, जबकि छोटी बेटी नीतू एसएमएस अस्पताल जयपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। इस मौके पर जुगल किशोर सैनी, राधेश्याम सैनी, नागर मल सैनी, भाताराम सैनी, प्रकाश चंद, सुरेश सैनी, सूबेदार हजारीलाल, किशन लाल, डॉ जितेंद्र सैनी, मनीराम, सुरेश, बबलू सैनी, विक्रम सैनी, सुमेर सैनी, चंदन सैनी, विजेश सैनी, पप्पू, सुनील सैनी, मनोज सैनी सहित अनेक ग्रामीणों ने शहीद धर्मपाल सैनी अमर रहे अमर रहे के नारे लगाते हुए श्रद्धांजली दी।
Related Articles
लोयल-चारावास ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन, खेतड़ी तहसील में शामिल करने की मांग
5 hours ago
चेतना रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कोटपूतली में पुलिस द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ किये गए दुर्व्यवहार के लिए चिड़ावा में पत्रकारों ने ज्ञापन दिया
5 hours ago