सीकर हाउस में श्वानों का आतंक:छोटे बच्चों पर घर में घुसकर हमला कर रहे श्वान, दो दिन में 6 बच्चों को काटा
सीकर हाउस में श्वानों का आतंक:छोटे बच्चों पर घर में घुसकर हमला कर रहे श्वान, दो दिन में 6 बच्चों को काटा

जयपुर : हेरिटेज निगम में आने वाले सीकर हाउस के आस-पास के क्षेत्र में एक माह से श्वानों ने आतंक मचा रखा है। दो दिन में छह बच्चों समेत 10 लोगों को काट चुके हैं। निगम अधिकारी श्वानों को पकड़ने की अपेक्षा आंखें मूंद हुए हैं। लोगों ने बताया कि सीकर हाउस कपड़ा मार्केट और कल्याण कॉलोनी में पांच श्वानों की टोली है। इनमें से एक पीछे से लोगों पर हमला करके काटता है। छोटे बच्चों को देखते ही यह श्वान हमला कर रहा है। दुपहिया वाहनों के पीछे दौड़कर काटता है।
बुधवार सुबह एक साल की बच्ची को श्वानों ने घर में घूस कर काट लिया। बच्ची की चीख सुनकर परिजनों ने श्वान से छुड़वाया। बच्ची के चेहरे पर गहरे घाव आए हैं। इसी दिन शाम को घर के बाहर खेल रही 5 साल की अनन्या को भी श्वान ने घुटने पर काट लिया, जिससे वह बेहोश हो गई। अनन्या को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां उसके घुटने का ऑपरेशन हुआ है। गुरुवार को सीकर हाउस के सी-ब्लॉक और बी-ब्लॉक में भी इसी श्वान ने चार बच्चों पर हमला करके घायल कर दिया।
निगम शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं कर रहा
अनन्या के दादा विनोद जैन ने बताया कि पोती को श्वान ने काटा है। वह अभी हॉस्पिटल में है। एक सप्ताह में यह श्वान आस-पास की 4-5 कॉलोनियों में 20 से अधिक बच्चों व बड़ों को काट चुका है। हालात यह हैं कि श्वान लोगों को देखते ही काटने दौड़ता है। नगर निगम को लिखित में शिकायत देने पर भी श्वान पकड़ा नहीं गया है। सीकर हाउस के साथ माली कॉलोनी, हाजी कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी व स्वामी बस्ती में इस श्वान ने आतंक मचा रखा है।
- एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य एवं रैबीज विशेषज्ञ डॉ. गोवर्धन मीना का कहना है कि अगर एक ही श्वान का काफी लोगों को काटने का मामला गंभीर है। ऐसे श्वान पागल की श्रेणी में आता है। सावधानी के लिए श्वान द्वारा काटी गई जगह को पहले साबुन के पानी से धोएं, फिर डॉक्टर से परामर्श लेकर इलाज लें।