[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

काउंसलिंग सेंन्टरों पर तैयार करें पारिवारिक माहौल , सुदृढ़ करें सुविधाएं : सुराणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

काउंसलिंग सेंन्टरों पर तैयार करें पारिवारिक माहौल , सुदृढ़ करें सुविधाएं : सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला स्तरीय महिला समाधान समिति, सखी वन स्टॉप सेंटर तथा महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र व ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान‘ की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में दिए निर्देश 

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुुक्रवार को जिला कलक्टर कक्ष में जिला स्तरीय महिला समाधान समिति, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान‘, सखी वन स्टॉप सेंटर तथा महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि काउंसलिंग सेंटरों पर समुचित सुविधाएं करते हुए पारिवारिक माहौल प्रदान करें। सेंटर पर आने वाली महिलाएं सहज महसूस करें व सरलता से अपनी परेशानियों रख सकें। इसके लिए की जाने वाली समस्त संभावनाएं देखें और सुविधाओं को सुदृढ़ करें। रंग -रोगन सहित गतिविधियों के साथ काउंसलिंग सेंटर को फैसिलिटेट करें। वेटिंग एरिया में बैठने आदि की सुविधाएं बेहतर बनाएं।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान‘ को लेकर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित अन्य ब्लॉकों में भी अभियान अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों के जिला स्तरीय कार्यक्रम  आयोजित किए जाएं। जिले के अंतिम छोर तक के लोगों तक विभागीय पहुंच बनाएं। अभियान में सम्मिलित सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें।  इसी के साथ बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रमजिला कलक्टर की ओर से जनप्रतिनिधियोंस्थानीय सरकारी कार्मिकों व मानदेयकर्मियों द्वारा राजकीय अस्पतालों में जन्मी प्रत्येक बालिका को बधाई संदेश का वितरणअंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय बालिका व महिला दिवस के आयोजनजागरूकता एवं कठपुतली शोकन्या वाटिका का संचालन आदि गतिविधियां आयोजित की जाएं। इसी के साथ नवाचार गतिविधियां भी आयोजित की जाएं।

उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को प्रथम एएनसी रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिए अधिकतम प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी कार्यालयों में आंतरिक समाधान समितिकार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारणप्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम, 2013 पर कार्यशालामहिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रसखी वन स्टॉप सेंटर को लेकर विस्तृत निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारणप्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के पोस्टर का विमोचन किया।

इस दौरान जिला स्तरीय महिला समाधान समिति सदस्य संतोष तालणियांडीएलआर शुभकरणआईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावतएसीएमएचओ डॉ अहसान गौरीएपीआरओ मनीष कुमारसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नगेन्द्र राठौड़सहायक निदेशक बृजेन्द्र दाधीचश्रम निरीक्षक खेमचंदपीसीपीएनडीटी समन्वयक राजकुमारसंरक्षण अधिकारी जयप्रकाशजेडर स्पेशलिस्ट ज्ञानप्रकाश गोदारासखी केन्द्र प्रबंधक पूनम सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles