खेतड़ी : बबाई पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत एक प्रकरण में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी बबाई सरदारमल यादव ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत चलाए गए विशेष अभियान के तहत वांछित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत एक प्रकरण में वांछित आरोपी ढाणी परमाकावाली तन कालोटा निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी सरदारमल यादव के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार, हैड कांस्टेबल जयप्रकाश व सुगन सिंह , कांस्टेबल ताराचंद, राजू सिंह, विजय सिंह व राजेश कुमार शामिल थे।