[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

काले रंग की गाड़ी में डालकर ले गए, हरियाणवी भाषा बोल रहे थे अपहरणकर्ता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

काले रंग की गाड़ी में डालकर ले गए, हरियाणवी भाषा बोल रहे थे अपहरणकर्ता

झुंझुनूं के अग्रसेन सर्किल से युवक का अपहरण, मारपीट कर इस्माइलपुर में खाली जगह पर पटका

चिड़ावा : अग्रसेन सर्किल से युवक का गाड़ी में अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ता युवक से मारपीट कर देर रात चिड़ावा के नजदीक इस्माइलपुर गांव में खाली जगह पर पटक कर चले गए। घटना मंगलवार दोपहर ढाई बजे के करीब की है। कोतवाली एएसआई मुलायमसिंह ने बताया कि नेहरा की ढाणी, किठाना निवासी सुनील पुत्र दोदराम ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि परिवार में उसका चाचा 23 वर्षीय अंकित नेहरा पुत्र अमरसिंह जाट मंगलवार को अपने तीन दोस्तों के साथ झुंझुनूं के अग्रसेन सर्किल पर किसी काम से आया हुआ था। इसी दौरान दोपहर करीब एक बजे सुनील के पास उसके दोस्त आदित्य का फोन आया। उसने पूछा कि अंकित कहां पर है। उसे बताया गया कि वह झुंझुनूं जाने की कह कर गया है। इस पर आदित्य ने जानकारी दी कि अंकित का उसके पास फोन आया था, उस समय लड़ाई-झगड़े की सी आवाजें आ रही थी। इस पर अंकित को फोन लगाया गया लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। बाद में वाट्सएप पर अंकित का मैसेज आया कि उसे बचा लो। कुछ लोग झुंझुनूं के अग्रसेन सर्किल से उसे दूसरी गाड़ी में डालकर ले गए।

कई थानों की पुलिस हुई सक्रिय

पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर कई जगह नाकाबंदी कर तलाश शुरू की। देर रात अज्ञात लोग मारपीट कर अंकित को इस्माइलपुर गांव के पास खाली जगह पटकर फरार हो गए। सूचना पर चिड़ावा पुलिस थाने सीआई विनोद सामरिया, एसआई विक्रमसिंह, डीएसटी टीम मौके पर पहुंची। अपह्त युवक अंकित को थाने लेकर पहुंची। सूचना पर डीएसपी विकास धींधवाल थाने पहुंचे और युवक से अपहरण के संबंध में पूछताछ की। देर रात को चिड़ावा पुलिस ने युवक अंकित को कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

काले रंग की गाड़ी में आए थे अपहरणकर्ता

युवक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह अग्रसेन सर्किल के पास खड़ा था। जहां पर काले रंग की गाड़ी में चार युवक सवार होकर आए। उन्होंने युवक अंकित को जबरन गाड़ी में डाल लिया। इसके बाद युवक के साथ चलती गाड़ी में मारपीट की गई। मारपीट से युवक के चेहरे पर चोटें आई है। करीब छह घंटे तक आरोपी युवक को गाड़ी में रखा। अपहरणकर्ताओं ने युवक का अपहरण करने के बाद उसे विभिन्न रास्तों से होते हुए चिड़ावा लेकर आए। चिड़ावा के पास सुनसान जगह पर आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की। अपहरण के आरोपियों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है और सभी हरियाणवी भाषा बोल रहे थे।

पुलिस का दबाव बढ़ा तो छोड़कर भागे

युवक के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी। झुंझुनूं के अलावा चिड़ावा, बगड़, पिलानी, मंड्रेला की अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई। लगातार पुलिस नाकाबंदी को देख आरोपी घबरा गए और युवक को इस्माइलपुर गांव में खाली जगह पर पटककर फरार हो गए। देर रात तक पुलिस टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश देती रही।

Related Articles