झुंझुनूं : मोरारका पीजी कॉलेज में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगवाने के लिए एसएफआई ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम प्राचार्य राजवीर श्योराण को ज्ञापन सौंपा। कॉलेज कमेटी अध्यक्ष अमित शेखावत ने बताया कि भगत सिंह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत स्वतंत्रता सेनानी हैं। इनके विचारों पर ही चलकर विद्यार्थी अपने जीवन में सार्थक लक्ष्य प्राप्त कर सकता है। इस लिए कॉलेज परिसर में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा लगवाई जानी चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में कॉलेज कमेटी महासचिव आकाश धनखड़, शोएब खान, दिव्या, दिनेश, एसएफआई के राज्य कमेटी सदस्य निकिता शर्मा, मोहित टंडन, उपेंद्र सिंह, चेतन गुर्जर, रोहित गुर्जर, विकास भैड़ा, दिनेश, रवि सिहाग, आमजत, अभय, शिवानी, रेणुका, वर्षा, सोनल, दीक्षा, किरण सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे। झुंझुनूं. प्राचार्य को ज्ञापन देते एसएफआई के पदाधिकारी व विद्यार्थी