[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में ई-मित्र संचालक से लाखों की लूट:बाइक के आगे कैंपर गाड़ी को लगाया, बदमाशों ने सरियों से पीटा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में ई-मित्र संचालक से लाखों की लूट:बाइक के आगे कैंपर गाड़ी को लगाया, बदमाशों ने सरियों से पीटा

सीकर में ई-मित्र संचालक से लाखों की लूट:बाइक के आगे कैंपर गाड़ी को लगाया, बदमाशों ने सरियों से पीटा

सीकर : बैंक में कैश जमा करवाने जा रहे ई-मित्र संचालक से लाखों रुपए की लूट का मामला सामने आया है। ई-मित्र संचालक बिजली के बिलों का कलेक्शन लेकर बैंक में जमा करवाने के लिए जा रहा था। इस दौरान रास्ते में लूट हुई। मामला सीकर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र का है।

पुलिस को दी रिपोर्ट में विकास कुमार (32) निवासी घाणा, नेछवा (सीकर) ने बताया- गांव भोजासर में उसके भाई के नाम से वह ई-मित्र चलाता है। ई-मित्र से बिजली के बिलों का कलेक्शन लेकर भोजासर से वाया हापास रोड पाटोदा बैंक में जमा करवाने के लिए बाइक से जा रहा था। गांव से निकलते ही कुछ दूरी पर पीछे से एक सफेद रंग की कैंपर गाड़ी आई, जिसमें 4 नकाबपोश बदमाश थे।

सरियों और रॉड से पीटा

बदमाशों ने उसकी बाइक के आगे कैंपर गाड़ी लगाकर बैग छीनने की कोशिश की। लोहे के सरियों और रॉड से मारपीट की। बदमाश बैग छीनकर भाग गए। बैग में कलेक्शन के 2 लाख 60 हजार कैश व रसीदें थीं। ई-मित्र संचालक ने जब शोर मचाया तो आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए, जिसके बाद आरोपी वहां से गाड़ी लेकर भाग गए। घटना में शिकायतकर्ता को शरीर पर काफी चोट लगी हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई पवन कुमार कर रहे है।

Related Articles