डूमोली खुर्द में धर्म परिवर्तन की सूचना पर विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
मौके पर पहुंची पुलिस ने दो गाड़ियां व 13 से अधिक लोगों को लिया हिरासत में

डूमोली खुर्द : झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के डूमोली खुर्द गांव में रविवार शाम को कुछ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन करवाने की सूचना पर विश्व हिन्दू परिषद व संघ के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। घटना की सूचना पर सिंघाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा दो गाड़ियों सहित करीब 13 जनो को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए महिला व पुरूषों से पूछताछ की जा रही है। जेपी भारद्वाज ने बताया कि डूमोली खुर्द के एक मकान में दो गाड़ियों में सवार होकर दस-बारह लोग आए। इस दौरान उन्होंने जन्मदिन समारोह मनाने के नाम पर कुछ महिलाएं व पुरुष को बुलाया तथा उन्हें विडियो के माध्यम से धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे। इसकी सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों को हिंदू धर्म के बारे में गलत प्रचार कर धर्म परिवर्तन करवाने की प्रक्रिया की जा रही है।
इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद व आरएसएस के पदाधिकारियों ने विरोध कर दिया तथा उन्हें जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे। इस दौरान गांव के काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए तथा उन्हें धर्म परिवर्तन करवाने की जानकारी मिलने पर आक्रोशित हो गए। इस दौरान घटना की सूचना पर थानाधिकारी कैलाश चंद यादव मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी जुटाई। थानाधिकारी ने कैलाशचंद्र यादव ने बताया कि डूमोली खुर्द में ईसाई धर्म में शामिल करने की जानकारी मिली थी। इस दौरान विवाद होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी जुटाई। इस दौरान कुछ लोग स्थानीय तथा कुछ महाराष्ट्र के होने पाए गए। सभी को थाने में ले जाया गया है, वहां उनसे पुछताछ करने के बाद जो भी कार्रवाई होगी वो प्रभावी रूप से की जाएगी। इस दौरान गांव के लोगों को भी शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया गया है।