सीकर : पुजारी सेवक महासंघ का प्रांतीय अधिवेशन आगामी 18 अक्टूबर को खाटू नगरी में आयोजित किया जाएगा। इस महाधिवेशन में राजस्थान के मंदिरों के समस्त पुजारी हिस्सा लेंगे। अधिवेशन में पुजारी प्रोटेक्शन बिल, सनातन बोर्ड का गठन, मंदिर माफी की जमीन जो अवांछनीय तत्वों ने कब्जा कर रखा है उसको मुक्त करवाने को लेकर विस्तृत चर्चा करके प्रस्ताव पास कर सरकार को भेजा जाएगा। इसके साथ ही हिन्दुओं के श्रध्दा व विश्वास का स्थल खाटू श्याम जी में सरकार मास्टर प्लान ला रही है जिससे इस धार्मिक नगरी का मूल स्वरुप नष्ट होने का खतरा है इस मास्टर प्लान को निरस्त करवाने को लेकर भी प्रस्ताव पास कर सरकार को भेजा जाएगा। मंदिरो की संपति एवं मंदिर विवाद निस्तारण हेतु मंदिर ट्रिब्यूनल बनाने की मांग की जायेगी। विदित हो भगवान की सेवा करने वाले पुजारी जिनकी आजीविका का साधन एकमात्र वही है इसको लेकर मंदिर के पुजारियों को हर महीने आर्थिक सहायता को लेकर मांग की जाएगी। महासंघ के प्रवक्ता महेश बसावतिया ने बताया कि इस अधिवेशन को सफल बनाने को लेकर हजारो पुजारी खाटू नगरी पहुंचेंगे। आयोजन को सफल, सुचारू व व्यवस्थित बनाने के लिए सिमितियो गठन किया गया है। इसमें पुजारियों के पंजीकरण, अल्पाहार व भोजन की व्यवस्था के साथ ही श्री श्याम बाबा के दर्शन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जो पुजारी सेवादार के रूप में सेवा देना चाहते हैं वे 17 अक्टूबर को 2 बजे तक खाटू नगरी पहुंचे जिनको समितियों मे समायोजित किया जा सके ।
Related Articles
दुबई का प्रतिनिधि पहुँचा अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच मोहम्मद आमीन सरपंच का किया सेवा श्री सम्मान
3 mins ago
विधानसभा उपचुनाव-2024 : मतगणना के लिए तैयारियां पूरी: झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव के नतीजे 23 नवम्बर को सेठ मोतीलाल कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
12 mins ago