[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पंचायत समिति चिडावा की प्रधान इन्द्रा डूडी को किया निलंबित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पंचायत समिति चिडावा की प्रधान इन्द्रा डूडी को किया निलंबित

पंचायत समिति चिडावा की प्रधान इन्द्रा डूडी को किया निलंबित

झुंझुनूं : राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत, पंचायत समिति चिडावा, जिला झुंझुनूं की प्रधान इन्द्रा डूडी को पद का दुरुपयोग एवं भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि डूडी ने अपने पद का दुरुपयोग किया और भ्रष्टाचार में संलिप्त रही हैं। यह कृत्य राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 38 के तहत कर्तव्यों के निर्वहन में अव्यवहारिक और अपकीर्तिकर आचरण की श्रेणी में आता है। इस आधार पर राज्य सरकार ने उन्हें प्रधान पद से निलंबित करने का निर्णय लिया है। निलंबन अवधि के दौरान डूडी पंचायत समिति के किसी भी कार्य या कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगी। जिला कलेक्टर झुंझुनूं को आदेश दिया गया है कि प्रधान का कार्यभार नियमानुसार किसी अन्य को सौंपा जाए।

Related Articles