[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवरात्र में दस दिन तक मां दुर्गा की आराधना कर प्रतिमाओं का समारोह पूर्वक विसर्जन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

नवरात्र में दस दिन तक मां दुर्गा की आराधना कर प्रतिमाओं का समारोह पूर्वक विसर्जन

नवरात्र में दस दिन तक मां दुर्गा की आराधना कर प्रतिमाओं का समारोह पूर्वक विसर्जन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत

बबाई : शरदीय नवरात्रों में उपतहसील में जगह-जगह पर दस दिन तक चल रही दुर्गा पूजा में मां दुर्गा के विभिन्न रुपों की श्रद्धालुओं ने सुबह -शाम मां की पूजा अर्चना की तथा भजन गाये। चौधरी श्रीसीतारामजी मंदिर में वेदांती पंडित राजेन्द्र महाराज नेआज प्रातः 10.15 पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना व सामुहिक आरती की। आरती में – सत्यनारायण सोनी, राकेश सोनी-नीरु सोनी, विनोद सोनी – पिंकी सोनी, मनीष सोनी – रिंकी सोनी, राकेश मावन्डिया – रश्मि देवी मावन्डिया, संदीप तिवाड़ी तिवाड़ी – चेतना तिवाड़ी, अमित शर्मा -पूजा शर्मा, यश शर्मा, मोनू सोनी, सुनील जोसी, विहान, पार्थ सहित दर्जनों रहे। पूजा के बाद अलवर की शिवशक्ति झांकी पार्टी द्वारा मां के दरबार में अघोरी बाबा की, राधा कृष्ण, शिव पार्वती,काली माई की, भोले भक्त द्वारा मां की आराधना की सजीव झांकियां पेश की। तथा बाजार में चल रही दुर्गा पुजा की पंडित वेदप्रकाश तिवाड़ी, कालोटा रोड दुर्गा मंदिर में पंडित मोहित मिश्रा व सांभरिया मोहल्ले में चल रही दुर्गा पूजा में पंडित सुरेश मिश्रा नें मां पूजा करवा कर सभी प्रतिमाओं को सजी हुई। गाड़ी में प्रतिमाओं को बिराज‌ कर डीजे की धुन पर श्रद्धालु नाचते गाते हुए, कैरावाला जोहड में चारों प्रतिमाओं का जल में विसर्जन किया।

 

Related Articles