[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बबाई में दहन किया रावण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

बबाई में दहन किया रावण

बबाई में दहन किया रावण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत

बबाई : उपतहसील में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामनें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देते हुए, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने रावण का वध किया था। इसी परम्परा को बनाये रखते हुए। आज बबाई में लंकाधिपति रावण के पुतले का दहन का आयोजन मुकेश मावन्डिया व सुशील मावन्डिया के सौजन्य से किया गया। रावण दहन के समय बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव मय जाप्ते के उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य नोरंगलाल सैनी, राहुल गांधी विचार मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी उपाध्यक्ष पूरणमल सुरोलिया, एडवोकेट सुरेन्द्र कुमार मावन्डिया, गोविंद राम मांवन्डिया, मनीष सांवंतिया, रामनिवास सैनी, मैनूं पंसारी, अक्षय पंसारी, अंश व अन्वी सहित दर्जनों दर्शक मौजूद रहे ।

Related Articles