झुंझुनूं : मृतक के भाई ने की सर्व समाज से अपील, कल धरना प्रदर्शन जारी रहेगा, मृतक के भाई लीलूराम ने बताया झुंझुनूं प्रशासन हमारे साथ न्याय नहीं कर रहा है, हमारी कोई सुनाई नहीं हो रही है। कल सुबह 9 बजे सर्व समाज झुंझुनूं और चूरू के लोग झुंझुनूं के खेतान हॉस्पिटल मोर्चरी के सामने ज्यादा से ज्यादा पहुंचे । कैलाश दास महाराज सारी ने भी झुंझुनूं जिले के SC ST के तमाम सामजिक संगठनों के पहुंचने की अपील की है। कैलाश दास महाराज ने बताया परिवादी ने 11 बजे परिवाद दे दिया था पुलिस थाना धनुरी के थानेदार को दे दिया था, पुलिस ने शाम 6 बजे FIR दर्ज कर परिवादी को दी, जिला प्रशासन बार बार पोस्टमार्टम के लिये दबाव बनाता रहा, मृतक परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा और 1 सरकारी नोकरी व घायल को 10 लाख का मुआवजा दिया जाये तथा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर हजारीमल बाकोलिया, गणेश नारायण माछलपूरियां, महावीर कानखेडिया, राकेश सबलानिया किशनलाल, बजरंग, अमित, घनश्याम अलवरिया, लिलुराम, मनोहरलाल, गोपीराम डिग्रवाल, सीताराम, सुल्तान बाकोलिया प्यारेलाल बकोलिया प्रदीप धवल उपस्थित रहे।
Related Articles
देश की सीमाओं पर तैनात होंगे रोबोटिक डॉग:पहाड़ से लेकर पानी तक में काम करेंगे; 10 किमी दूर से ऑपरेट किए जा सकते हैं
16 mins ago
युवती के ब्लाइंड मर्डर का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:घर से बाजार जाने के कहकर निकली थी, गांव में मिला था शव
18 mins ago