कॉपर में दुर्गा महोत्सव की धूम, दुर्गा पूजा महोत्सव का हुआ शुभारंभ

खेतड़ी नगर : केसीसी के सुभाष मार्केट स्थित दुर्गा मंदिर में दुर्गा बाड़ी सोसायटी के तत्वाधान में पांच दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ बुधवार देर शाम को बडे़ हर्षोल्लास के साथ हुआ। केसीसी कार्यपालक निदेशक जीड़ी गुप्ता व रीना गुप्ता की मुख्य यजमानी में पंडित धनंजय मुखर्जी ने महा षष्ठादिकल्पारंभ पूजा का विधिवत रूप से करा कर दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ किया। गुरूवार सुबह महासप्ती पूजा हुई।
इस मौके पर एस गुहा, संजय शिवदर्शी, मयूंख चटर्जी, ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना, समाज सेवी हरी राम गुर्जर, डीके कुंडू, अरूनव भंडारी, डॉ विकास खुराना, जेसी अग्रवाल, डॉ रेशल राय चौधरी, अभिषेक पारीक, दिलीप चक्रवती, एस धर, एस सरकार, राजा आशीष, फटीक, संपा कुंडू, गोपा गुहा, मिली राय चौधरी, प्रियंका पारीक, सरिता बॉयल, काकोली चटर्जी, मिता चक्रवती, संजुक्ता सरकार, सहित सैंकड़ों श्रद्धांलूओं ने माता के दरबार में माथा टेंक कर आर्शिवाद लिया।