सीकर में घर के बाहर फायरिंग:मोहल्ले के लोग आए तो गाड़ी लेकर भागे बदमाश, जान से मारने की दे रहे धमकी
सीकर में घर के बाहर फायरिंग:मोहल्ले के लोग आए तो गाड़ी लेकर भागे बदमाश, जान से मारने की दे रहे धमकी

सीकर : घर के बाहर परिवार से गाली-गलौज व फायरिंग करने का मामला सामने आया है। आरोपी परिवार को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घटना सीकर जिले के जीणमाता थाना क्षेत्र की है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में हरिराम निवासी रैवासा (सीकर) ने बताया कि उसके घर के बाहर गाली-गलौज करने और गेट खटखटाने की आवाज आई। गेट के बाहर कोई लात मार रहा था। जब शिकायतकर्ता की पत्नी व भाभी ने जाकर गेट खोला तो बाहर आरोपी सुभाष पांच-छह बदमाशों के साथ शोर-शराबा कर रहा था। आरोपियों ने उनके गेट पर जोर-जोर से लाते भी मारी। यह सब देखकर महिलाओं ने गेट बंद कर लिया।
कुछ समय बाद घर के बाहर फायरिंग करने की आवाज आई। आरोपियों ने घर के बाहर हवाई फायरिंग की और गोलियां चलाई। गोली उनके गेट पर लगी। जब गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग बाहर आए तो आरोपी मौके से कैम्पर गाड़ी में सवार होकर भाग गए। आरोपी परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।