[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कानूनी प्रवास के लिए जागरूकता शिविर 18 को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कानूनी प्रवास के लिए जागरूकता शिविर 18 को

कानूनी प्रवास के लिए जागरूकता शिविर 18 को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) द्वारा सुरक्षित और कानूनी प्रवास के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय आईटीआई झुंझुनूं में 18 अक्टूबर को किया जाएगा। आरएसएलडीसी के जिला कौशल समन्वयक अमित रील ने बताया कि उदावास स्थित राजकीय आईटीआई झुंझुनूं में सुरक्षित और कानूनी प्रवास के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विदेश प्रस्थान के मामले में जागरूकता फैलाना और यात्रा के लिए सुरक्षित मार्गदर्शन प्रदान करना है। आईटीआई कॉलेज के उपनिदेशक प्रशिक्षण जीत सिंह यादव ने बताया कि इस अवसर पर, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के प्रोक्टर ऑफ इमीग्रेशनरी महेन्द्र कुमार एवं आरएसएलडीसी की ओर से गरिमा सिंह, प्रभारी अधिकारी-ओपीबी रमेश सांभरिया, सहायक प्रबंधक भी भाग लेंगे एवं युवाओं को जागरूक करेंगे। इस शिविर में संबंधित विषयों पर विशेषज्ञों के बारे में चर्चा की जाएगी और यहां प्रवासियों को उचित मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इस शिविर का उद्देश्य विदेशी नौकरी के लिए जानकारी और संबंधित कानूनों के बारे में जागरूकता फैलाना है।

Related Articles