मुस्लिम महापंचायत झुंझुनूं में कल 11 अक्टूबर को
मुस्लिम महापंचायत झुंझुनूं में कल 11 अक्टूबर को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : मुस्लिम न्याय मंच झुंझुनूं द्वारा आयोजित मुस्लिम महापंचायत कल 11 अक्टूबर को जिला मुख्यालय स्थित ईदगाह मैदान, झुंझुनूं में 2 बजे होगी। कार्यक्रम के संयोजक ईमरान बड़गुजर ने बताया कि कार्यक्रम में झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों के लोग एवं बगड़ नगरपालिका और जिला मुख्यालय के सभी मुस्लिम समुदाय के नगरपालिका चेयरमैन/पूर्व चेयरमैन, सरपंच/पूर्व सरपंच, ब्लॉक मेंबर/पूर्व ब्लॉक मेंबर, पार्षद/पूर्व पार्षद, जिले के जनप्रतिनिधि, जमीयत उलेमा ए हिन्द राजस्थान के प्रदेश महासचिव मौलाना वाहिद खत्री, पूर्व जिला कलेक्टर असफाक हुसैन, राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम.डी. चोपदार और उलेमा हजरात भी महापंचायत में शिरकत करेंगे। संयोजक ईमरान बड़गुजर ने बताया कि होने वाले झुंझुनूं विधानसभा के उपचुनाव के संदर्भ में मुस्लिम समाज की सभी 30 बिरादरी के लोग एक जाजम पर बैठकर सामाजिक एवं चुनावी मुद्दों पर चर्चा होगी। न्याय मंच के सहसंयोजक उस्मान खान मालीगांव ने झुंझुनूं विधानसभा के सभी मुस्लिम समाज के लोगों से महापंचायत में आने की अपील की है।