सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत बोली:4 शब्द से बीजेपी में तहलका मचा, चोर की दाढ़ी में तिनका नहीं है क्या
सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत बोली:4 शब्द से बीजेपी में तहलका मचा, चोर की दाढ़ी में तिनका नहीं है क्या

जयपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता और सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत सोमवार को जयपुर आईं। अपने तहलका मचाने वाली सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर फिर बीजेपी पर वार किया। उन्होंने कहा- 4 शब्द से भाजपा में ऐसा तहलका क्यों मच रहा है? क्या यह चोर की दाढ़ी में तिनका नहीं लग रहा? उन्होंने संकेत में कहा-खोज कीजिए, ज्यादा बड़ी कहानी पता लगेगी। श्रीनेत से उनके पोस्ट और राजस्थान के उल्लेख के बारे में सवाल किया तो कहा- मैंने तो कोई ऐसा ट्वीट ही नहीं किया।
मैंने तो कोई नाम ही नहीं लिया। बिना नाम लिए ही भाजपा में ऐसा तहलका क्यों मच रहा है? ये कौनसा उड़ता तीर है जो बीजेपी पकड़ रही है। मुझे तो पता नहीं है। मैंने किसी का नाम ही नहीं लिया तो क्लीन चिट किसकी दी जा रही है। ये चोर की दाढ़ी में तिनका नहीं लग रहा है क्या? बिना नाम लिए 4 शब्द लिख दिए। उन 4 शब्दों से बीजेपी में हड़कंप मच जाता है। क्यों मच जाता है। इसका इसका मुझे तो अंदाजा नहीं है।
इसका मतलब है आपके कुछ ऐसे नर कंकाल है, छुपाने के, जिसको लेकर आप परेशान हैं। अपने गिरेबान में झांके। हमें तो इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है। ये तो बीजेपी क्लीन चिट दे रही है। उनसे पूछो कि किस चीज की क्लीन चिट दी जा रही है। मैंने तो कोई आरोप ही नहीं लगाया। फिर भी आरोप का स्पष्टीकरण दिया जा रहा है।
बीजेपी को क्यों लगता है उन पर वार हुआ। मैंने चार शब्द लिखे। दिल्ली, जयपुर शहर लिख दूं तो क्या वार किया क्या? ऐसे ही मेरे मन में आया। रशिया यूक्रेन वार चल रहा। दिल्ली शहर में मैं रहती हूं। आफिस जाते वक्त रोज ली मेरिडियन होटल देखती हूं। वहां पर रोज कितने किस्से कहानियां हो रहे आजकल। बीजेपी की याद आई, राजस्थान की याद आई और लिख दिया। खोज कीजिए, आपको ज्यादा बड़ी कहानी पता चलेगी।