संत ओमनाथ महाराज ने किया रामलीला का शुभारम्भ
मनोरंजन क्लब में भोलेनाथ कला मंच की रामलीला शुरू, "नारद मोह भंग प्रसंग का प्रभावशाली मंचन"

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : स्थानीय जिला मनोरंजन क्लब में शारदीय नवरात्रा महोत्सव के तहत भोलेनाथ कला मंच की ओर से आयोजित रामलीला का शुभारम्भ गुरूवार रात्रि को नाथ सम्प्रदाय के प्रमुख संत ओमनाथ महाराज ने किया।
जयश्रीराम के जयघोष के साथ चंचलनाथ टीला झुंझुनूं के पीठाधीश्वर संत ओमनाथ महाराज, समाजसेवी नारायण किरोड़ीवाल, संरक्षक रामचन्द्र तूनवाल ने फीता काटकर रामलीला का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अतिथियों ने दीप प्रज्जलित कर भगवान शिवशंकर की आरती की। अतिथियों ने कलाकारों का उत्साहवर्द्धन करते हुए वर्तमान समय में रामलीला मंचन को सराहनीय एवं अनुकरणीय प्रयास बताया। संत ओमनाथ महाराज ने भगवान श्रीराम के आदर्शो का जीवन में अनुसरण करने की बात कही।
प्रथम रात्रि में कलाकारों ने सरस्वती वंदना व शिव आराधना के बाद नारद मोह भंग प्रसंग का प्रभावशाली मंचन किया। गजानंद गौड़ ने भगवान शिव, पुनीत शर्मा ने माता पार्वती, विनोद राठी ने नारद मुनि, मनीष जांगिड़ ने इन्द्रदेव, मुकेश अग्रवाल ने कामदेव, घनश्याम शर्मा ने भगवान विष्णु, सुभाष प्रजापत ने कालदेव की भूमिका निभाई। इससे पूर्व मंच के अध्यक्ष भादरमल प्रजापत, उपाध्यक्ष राधेश्याम पापटान, कला निर्देशक हरीश शर्मा, संयोजक प्रमोद प्रजापत, रिछपाल राणोलिया, पुरूषोत्तम शर्मा, चुन्नीलाल प्रजापत, विनोद शर्मा आदि ने अतिथियों को शाॅल एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। दर्शकों ने जयश्रीराम व जय हनुमान के जयकारों के साथ तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।