[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला पहलवान सोनम ने जीती 11 हजार रुपए की अंतिम कुश्ती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महिला पहलवान सोनम ने जीती 11 हजार रुपए की अंतिम कुश्ती

महिला पहलवान सोनम ने जीती 11 हजार रुपए की अंतिम कुश्ती

बाघोली : बाघोली पचलंगी में पहाड़ी स्थित भैरुजी व देवनारायण भगवान के मंदिर में तीसरे दिन बुधवार को मेला लगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने बताया कि मेले में पापडा, पचलंगी, जहाज, मावता,बाघोली, झड़ाया नगर, जगदीशपुरा, कैरोठ, काटलीपुरा सहित दर्जनों गांवों के श्रद्धालु पहुंचे।

छावसरी के नेकीरामएंड पार्टी के ऊंट घोड़ी कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक कलाए दिखाई। मेले में सुबह 11 बजे से मातेश्वरी कुश्ती दंगल में कुश्तियां का शुभारंभ किया गया। महिला कुश्ती 500 रु से लेकर 11000 रुपए तक करवाई गई। जिसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, एमपी व राजस्थान के पहलवानों ने हिस्सा लिया। महिला पहलवानों की अंतिम कुश्ती 11000 रुपए की हुई। जिसमें हरियाणा की निहाल व सरजीत अखाड़े की सोनम के बीच मुकाबला हुआ। रोमांचक मुकाबले दिखाती हुई निहाल को हराकर सोनम ने खिताब जीता। मेला कमेटी की ओर से महिला पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles