गांधी जयंती पर भाजपाइयों ने किया महात्मागांधी को नमन
गांधी जयंती पर भाजपाइयों ने किया महात्मागांधी को नमन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पखवाड़े पर भाजपा द्वारा आयोजित सेवा स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिवस दो अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती पर गांधी चौक रामलीला पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा की अगुवाई एव भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पमाला एव पुष्पांजलि आर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस मौक़े पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा स्वच्छता के लिए महात्मा गांधी प्रतिमा के प्रांगण में झाड़ू निकाल कर सफ़ाई भी की। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज ने कहा कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जैसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की स्वच्छता की सोच को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मसात् कर देशभर में स्वच्छता का अभियान चलाया जो कि आज एक मुहिम बन कर प्रत्येक शहर, गाँव ढाणी से घर घर तक पहुँच गई है।
इस मौक़े पर भाजपा प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी रजनीश शर्मा चनाना, ज़िला महामंत्री सरजीत चौधरी, ज़िला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया, संजय मोरवाल, संजय जांगिड, नगर महामंत्री रवि लॉम्बा, नगर उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, मनोहर धूपिया, महेंद्र सोनी, महेंद्र सोनी मणिविहार, विनोद नायक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।