राजस्थानी शिशु मन्दिर का 49 वाँ वार्षिकोत्सव समारोह धुमधाम से सम्पन्न
राजस्थानी शिशु मन्दिर का 49 वाँ वार्षिकोत्सव समारोह धुमधाम से सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : स्थानीय मोदी रोड स्थित राजस्थानी शिशु मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय का 49 वाँ वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। निदेशक विवेक शर्मा ने बताया कि गांधी शास्त्री जयन्ती पर आयोजित विद्यालय के 49 वें वार्षिकोत्सव पर दूसरे दिन विद्यार्थियो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर पण्डित नरोत्तम लाल जोशी की स्मृति में जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे विभिन्न स्कूलो के वक्ताओं ने जातीय जनगणना राष्ट्र हित में नहीं है के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए प्रतियोगिता में जी बी मोदी स्कूल एवं झुंझुनूं एकेडमी सयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रही निर्णायक मण्डल में एडवोकेट अनुपम शर्मा डॉ महेश माटोलिया पूर्व प्रधानाचार्य सुरेश रोहिल्ला रहे । प्रथम दिन आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली संस्थाओ के विद्यार्थियो को पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य समारोह में मेरिट में आए विद्यार्थियो को पण्डित नरोत्तम जोशी मेरिट अवार्ड एवं राशि देकर सम्मान्ति किया गया । समारोह की अध्यक्षता डॉ उम्मेद सिंह शेखावत ने की मुख्य अतिथि डॉ एल के शर्मा विशिष्ठ अतिथि एडवोकेट सुशील जोशी समाजसेवी सत्यदेव दड़िया पवन शर्मा जयप्रकाश शर्मा संजय माथुर रहे। सचिव सज्जन कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार शर्मा एवं कमलेश शर्मा ने किया । समारोह में सीईओ प्रिंयका शर्मा कविता प्रजापत राजेश शर्मा राहुल शर्मा विकास शर्मा प्रिति शर्मा संतोष जोगी सुशील सोनी अन्जु सैनी अशोक वर्मा प्रदीप सैनी पंकज शर्मा धनन्जय श्रीवास्तव संगीता दड़िया शालु सैनी प्राची शर्मा विनोद कुमार जसवीर कुमार रामवतार विलास सैनी काजल सैनी विद्यालय स्टॉफ विद्यार्थी एवं अनेक गणमान्य उपस्थित थे ।