राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर इकरा-यूथ-कौम काजीयान की तरफ से रक्तदान शिविर लगाया गया
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर इकरा-यूथ-कौम काजीयान की तरफ से रक्तदान शिविर लगाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर इकरा यूथ कौम काजियान की तरफ से गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष मे राजकीय डी बी हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 65 यूनिट रक्त वीरों ने रक्तदान किया जिसमे कौम काजियान के अध्यक्ष संजय भाटी ने युवाओं से रक्तदान मे बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा डॉक्टर साजिद चौहान ने सभी रक्त वीरों को प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया ।
रक्तदान शिविर में पार्षद ईस्माइल भाटी, पार्षद शाहरुख खान, पार्षद नोमान ,जाकिर झारिया वाला, सलीम, आदि उपस्थित रहे। इस्लामुदिन, इल्मऊदीन, मो. तौफीक, मो. अजरुदिन, महबूब अली, फारूक सिकरिया, ,आदिल खोखर, मो. सलीम उस्मानबाद आदि ने सहयोगी भूमिका निभाई।