डोटासरा बोले- दिसंबर से पहले कई मंत्रियों की पर्ची बदलेगी:डिप्टी सीएम पर जल्द पिक्चर साफ होगी, सरकार से छुटकारा चाहते हैं किरोड़ी
डोटासरा बोले- दिसंबर से पहले कई मंत्रियों की पर्ची बदलेगी:डिप्टी सीएम पर जल्द पिक्चर साफ होगी, सरकार से छुटकारा चाहते हैं किरोड़ी

सीकर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा- दिसंबर से पहले कई मंत्रियों की पर्ची बदलेगी और कोई बड़ी बात नहीं कि बड़ी पर्ची भी बदल जाए।
किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे पर उन्होंने कहा- सीएम भजनलाल शर्मा क्यों गले में जीवित सांप को डालकर घूमना चाहते हैं। भाजपा में आपस में जूते बज रहे हैं। किरोड़ीलाल मीणा कहते हैं कि मुख्यमंत्री जी मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लो। आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि सरकार का ही एक आदमी उनसे छुटकारा चाहता है। उसे नेतृत्व में विश्वास नहीं है।
डोटासरा ने यह भी कहा कि डिप्टी सीएम की स्थिति भी जल्द ही साफ हो जाएगी। डोटासरा सीकर के प्रधानजी का जाव में इंडिया गठबंधन के सांसद अमराराम के सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे।

कांग्रेस के समय लगे अधिकारी बेहतर डोटासरा ने कहा- वर्तमान में कई अधिकारी ऐसे हैं, जिनका पांच ट्रांसफर लिस्ट में नाम आया। तीन लिस्ट में नाम आने वाले अधिकारियों की तो गिनती भी नहीं है। कौन आईएएस कहां लग रहा है, पता नहीं। अतिरिक्त चार्ज पर अधिकारी काम कर रहे हैं।
बीजेपी वाले बताते नहीं हैं, लेकिन हमें पता है। जब मुख्य पोस्ट के लिए आरपीएस की लिस्ट आती है, तब इन्हें कहना पड़ता है कि कांग्रेस के समय जो अधिकारी लगाए गए, उनसे बेहतर अधिकारी नहीं हैं। इस सरकार की थोड़ी-सी इज्जत इसलिए बची है क्योंकि हमारी सरकार के समय लगाए अधिकारी विजन वाले हैं। जनता के काम कर रहे हैं, वरना उनकी इज्जत तार-तार हो जाती।
अब जो अधिकारी लगाए जा रहे हैं, वे तो लूट- खसोट का काम कर रहे हैं। उनकी रेट शाम को अलग और दोपहर में अलग। शाम होते-होते तो रेट ट्रिपल हो जाती है। ~ गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
ब्यूरोक्रेसी में क्या कांग्रेस और बीजेपी?
पीसीसी चीफ ने कहा- बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष ट्रांसफर नहीं करवा सकता। जब वह अधिकारियों से कहता है कि मैंने जिसे बताया, उसे लगा तो दिया। लेकिन, दो दिन बाद ही उसे हटाया कैसे तो अधिकारी जवाब देते हैं कि वह कांग्रेस का आदमी था। बीजेपी का लगाएंगे। इन लोगों को शर्म आनी चाहिए कि ब्यूरोक्रेसी में क्या कांग्रेस और बीजेपी?

एक भी नई वैकेंसी नहीं निकाली
डोटासरा ने कहा- सीएम हजारों नौकरी देने की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने एक भी वैकेंसी नहीं निकाली। सभी भर्ती पुरानी हैं। जिनकी विज्ञप्तियां भी हमारी निकाली हुई हैं।
उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री कब, क्या भाषण दे दें, पता नहीं। कौन-सा सन् कहां पर बता दें, उसका भगवान ही मालिक है। उनकी बात का ज्यादा गौर नहीं करना चाहिए, क्योंकि वह नए हैं। जो पर्ची दिल्ली से आती है, उसे वह पढ़ देते हैं। कहीं जाते हैं तो सीएमआर में बैठा आदमी जो लिख कर देता है, उसे बोल देते हैं और शाम को घर पर आ जाते हैं।
इस सरकार का कोई विजन नहीं है। ऐसे लोग सत्ता में आए हैं, जो केवल नफरत फैलाने का काम करते हैं। किसी को बदनाम करने के लिए कितनी भी बड़ी साजिश कर सकते हैं। इन लोगों का एक ही काम है कि कांग्रेस को बदनाम करना।
9 महीने में एक पैसे का काम नहीं किया
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- प्रदेश सरकार ने 9 महीने में एक पैसे का भी काम नहीं किया। आरपीएससी में जो परीक्षा देने या इंटरव्यू देने जा रहा, वह बेईमान, कर्मचारी चयन आयोग बेईमान, परीक्षा में सफल होने वाले भी बेईमान। इस तरह से प्रदेश को बदनाम मत करिए। गड़बड़ी करने वालों को पकड़िए। लेकिन, प्रदेश में ऐसा प्रचार मत करिए कि लोगों को शक हो कि वह जिस आदमी के पास अपना काम करवाने के लिए जा रहे हैं, वह सही चयन हुए हैं या नहीं। आप कौन-से चीन के साहूकार हो। आपका इतिहास देखा है कि बंगारू लक्ष्मण एक लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए। केंद्र में 14 मंत्रियों को हटाया गया था।
डोटासरा ने कहा- नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन तो गए, लेकिन अब वैसे नहीं रहे जैसे कि पहले आंख में आंख नहीं मिलाते थे। घमंड में चूर रहते थे। मर्जी आई तो ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स को भेज दिया। मर्जी आई उस राज्य की सरकार गिरा दी। पहले मोदी लोकसभा में नहीं आते थे और आते तो केवल कांग्रेस को गालियां देते थे, लेकिन अब संसद में नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी बैठे हैं तो मोदी की नज़रें झुकी रहती हैं।