भामाशाह के सहयोग से घरड़ाना खुर्द स्कूल में पांच लाख से होगा पुस्तकालय का डिजिटलीकरण
भामाशाह के सहयोग से घरड़ाना खुर्द स्कूल में पांच लाख से होगा पुस्तकालय का डिजिटलीकरण

घरड़ाना खुर्द : जिले के श्रेष्ठतम विद्यालयों में से एक पीएम महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घरड़ाना खुर्द में भामाशाह मनोरमा राणा पुत्री श्री स्वतंत्रता सेनानी रक्षपाल सिंह राव ने दो लाख रुपये की राशि भेंट की है। भामाशाह के प्रस्ताव व विद्यालय विकास व प्रबन्ध समिति के निर्णयानुसार इस राशि से मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में पांच लाख की लागत से पुस्तकालय का डिजिटलीकरण एवं फर्नीचर आदि कार्य करवाये जाएंगे।
मंगलवार को प्रधानाचार्य दीपचंद लाखलान ने दो लाख रुपये का चेक व एसडीएमसी का प्रस्ताव एपीसी कमलेश तेतरवाल को सुपुर्द किया। तेतरवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना राजकीय विद्यालयों के भौतिक,शैक्षिक विकास के लिए बहुत अच्छी योजना है,भामाशाह व संस्थाप्रधान के प्रयास सराहनीय हैं। इस अवसर पर पीएम प्रभारी पीओ रामचन्द्र यादव, पीईओ बालिका शिक्षा मुकेश लाम्बा, पीईओ आईसीटी बलवीर हुड्डा व एमआईएस रामसिंह भी उपस्थित रहे।