ब्यूरोक्रेसी की खासी किरकिरी:डिप्टी सीएम प्रेमचंद की बैरवा को रजिस्ट्रार बनाने की सिफारिश, रेरा में आवेदन ही नहीं
अब रेरा पूछ रहा- मार्गदर्शन करें, नियमों से रजिस्ट्रार बनाएं या रामचंद्र बैरवा को

जयपुर : राजस्थान रिअल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) जयपुर के रजिस्ट्रार पद को लेकर राजनीति और ब्यूरोक्रेसी की खासी किरकिरी हो रही है। रेरा के रजिस्ट्रार का पद खाली चल रहा है। 2 माह पहले रेरा ने यूडीएच को पद भरने के संबंध में पत्र लिखा। यूडीएच ने नियमानुसार आवेदन आमंत्रित करने को कहा।
रेरा ने आवेदन मांग लिए। इसमें रिटायर्ड आईएएस, आरएएस आदि ने आवेदन किए। इस बीच डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने सीएम को 23 अगस्त को पत्र लिखा कि रिटायर्ड आरएएस रामचंद्र बैरवा को पे माइनस पेंशन के आधार पर रेरा रजिस्ट्रार बनाया जाए। रामचंद्र बैरवा 31 अगस्त 2023 को प्रशासनिक सेवा से रिटायर हुए। उप मुख्यमंत्री कार्यालय से पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचा।
सीएम कार्यालय ने 20 सितंबर को आवश्यक कार्यवाही कर डिप्टी सीएम को अवगत कराने को कहा था। इस बीच रेरा ने आपत्ति लगा दी कि रामचंद्र बैरवा ने तो रेरा रजिस्ट्रार पद के लिए आवेदन ही नहीं किया। आवेदन करने वाले अफसरों के नाम आदेश निकालें या बैरवा के नाम? पत्रावलियों की आवक जावक से रोज अफसरों की परेड खासी चर्चा में है।
13 आवेदन, जैन सीनियर रेरा के रजिस्ट्रार पद के लिए 13 आवेदन आए। पात्रता में रिटायर्ड आईएएस राजीव जैन को फाइनल कर दिया। लेकिन जैसे ही पत्र आया कि डिप्टी सीएम ने रामचंद्र बैरवा की सिफारिश की है। रेरा ने लिखा कि विभाग ने ही तो विज्ञापन से आवेदन लेने का कहा था। मार्गदर्शन करें।

