[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सनातनी परम्पराओं से खिलवाड़ करती डबल इंजन सरकार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सनातनी परम्पराओं से खिलवाड़ करती डबल इंजन सरकार

सनातनी परम्पराओं से खिलवाड़ करती डबल इंजन सरकार

सनातन धर्म को लेकर बहुत प्रचारित किया गया कि भाजपा सरकार ही केवल सनातन धर्म की रक्षा कर सकती है । यदि भाजपा सरकार नहीं रही तो सनातन धर्म के अस्तित्व पर संकट आ जाएगा ‌। राजनीतिक दलों का धर्म की आड़ में जनमानस की भावनाओं खेल खेलना कोई नई बात नहीं है । लेकिन जब खुद को सनातन धर्म की पोषक बताने वाली सरकार सनातन धर्म की परम्पराओं व मान्यताओं से खिलवाड़ करें तो सनातन की रक्षक सरकार पर प्रश्न उठना लाजिमी हो जाता है ।

मामला बांसवाड़ा के एक परीक्षार्थी हरेन दबे का जयपुर के एक परीक्षा केंद्र पर उसकी सनातनी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ का है । पहले दबे से हाथ पर बंधे धार्मिक धागा कलावा खोलने के लिए बोला गया तत्पश्चात उसे जनेऊ उतारने के लिए बोला गया । दबे ने इसको लेकर परीक्षा अधीक्षक को बोला तो उन्होंने भी जनेऊ उतारने का दबाव दिया । अंत में दबाव में आकर दबे को जनेऊ भी उतारनी पड़ी । इस मामले को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष रिटायर्ड मेजर आलोक राज का सोशल मिडिया पर स्पष्टीकरण दिया कि जनेऊ की जांच करना उचित था लेकिन उसको उतारने के लिए कहना ग़लत था । जांच करने के लिए कहना बहुत ही हास्यास्पद लगता है आखिर जनेऊ में क्या ऐसी आधुनिक मशीन लगी थी जिससे दबे परीक्षा में फायदा उठाने में कामयाब हो सकता था । प्रदेश में अनगिनत पेपर लीक के प्रकरण सामने आये है उसको लेकर सरकार बड़े मगरमच्छ पकड़ने में नाकामयाब रही है लेकिन इस तरह के प्रकरण कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रही है कि पेपर लीक ओर सुचारु परीक्षा के संचालन को लेकर सरकार कितनी संवेदनशील है ।

निश्चित रूप से यह प्रकरण सनातन धर्म की परम्पराओं व मान्यताओं से खिलवाड़ का है । जनेऊ सनातनी का एक पवित्र परिधान है । रामायण काल में भी इस पवित्र धागे का वर्णन आता है । जब रावण के पुत्र मेघनाथ ने हनुमान जी को ब्रह्म फांस में बांधा था तो हनुमान जी ने कहा कि इसकी मर्यादा रखते हुए उसमें बंधना उचित समझा । लेकिन सरकार के अधीनस्थ अधिकारियों ने इसकी भी मर्यादा नहीं रखी व सरकार के सनातन धर्म की रक्षक सरकार के दावे की पोल खोल दी ।

राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला, वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक

Related Articles