ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत:मानसिक रूप से था बीमार, जांच में जुटी पुलिस
ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत:मानसिक रूप से था बीमार, जांच में जुटी पुलिस

चूरू : चूरू शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में देपालसर रोड पर झुग्गी झोपड़ी के पास शनिवार रात ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाली थाने के एएसआई लक्ष्मणसिंह मौके पर पहुंचे। जिन्होंने शव को डीबी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। रविवार सुबह कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद्र मीणा अस्पताल पहुंचे। जिन्होंने परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ली।
हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद्र मीणा ने बताया कि चूरू के वार्ड 20 निवासी कमल कुमार माली ने रिपोर्ट दी कि उसका ताऊ मांगीलाल माली (50) काफी दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ था। जो शनिवार रात देपालसर रोड पर स्थित झुग्गी झोपड़ी के पास किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मॉर्चुरी में रखवाया। पुलिस ने कमल कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने रविवार दोपहर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।