[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फॉर्च्यूनर में ATM तोड़ने पहुंचे मास्टरमाइंड समेत 6 बदमाश:गार्ड को बंधक बनाने की प्लानिंग कर रहे थे, पुलिस ने पूरी गैंग को दबोचा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

फॉर्च्यूनर में ATM तोड़ने पहुंचे मास्टरमाइंड समेत 6 बदमाश:गार्ड को बंधक बनाने की प्लानिंग कर रहे थे, पुलिस ने पूरी गैंग को दबोचा

फॉर्च्यूनर में ATM तोड़ने पहुंचे मास्टरमाइंड समेत 6 बदमाश:गार्ड को बंधक बनाने की प्लानिंग कर रहे थे, पुलिस ने पूरी गैंग को दबोचा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : झुंझुनूं में फॉर्च्यूनर कार में हथियार लेकर एटीएम तोड़ने पहुंचे 6 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। बदमाशों के पास से एटीएम मशीन तोड़ने के औजार भी बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। जांच में पता चला कि सभी बदमाश इंटर-स्टेट गैंग के सदस्य है और एटीएम तोड़ने में एक्सपर्ट है। सभी मिलकर एक साथ तीन एटीएम तोड़ने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही झुंझुनूं कोतवाली पुलिस और डीएसटी टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

एसपी शरद चौधरी ने बताया- शनिवार रात 1.30 बजे कोतवाली थाना इंचार्ज पवन चौबे को सूचना मिली कि शहर के मंड्रेला रोड पर हाउसिंग बोर्ड के मकानों के पास एक फॉच्यूर्नर कार खड़ी है। इसमें 5-6 युवक बैठे हैं। ये एटीएम तोड़ने की साजिश रच रहे हैं।

6 बदमाशों को पकड़ा, झुंझुनूं में तीन जगह तोड़ने वाले थे एटीएम, प्रदेश में कई जगह तोड़ चुके है एटीएम
6 बदमाशों को पकड़ा, झुंझुनूं में तीन जगह तोड़ने वाले थे एटीएम, प्रदेश में कई जगह तोड़ चुके है एटीएम

थाना इंचार्ज ने सुनी बदमाशों की बात सूचना मिलने के बाद पुलिस जाप्ता लेकर पहुंचे थाना इंचार्ज पवन चौबे ने फॉर्च्युनर के पास पहुंचकर बदमाशों की बात सुनी। सूचना कन्फर्म होने के बाद घेराबंदी की गई। युवकों से पूछताछ की तो वे घबरा गए। सख्ती से पूछा तो बताया कि चूरू बाइपास पर सगीरा सर्किल के पास SBI बैंक के एटीएम के गार्ड को बंधक बनाकर वे एटीएम तोड़ने की साजिश रच रहे थे। इसके बाद कार की तलाशी ली तो एटीएम तोड़ने के औजार गैस कटर, रस्सा, पेचकस, दो मास्टर चाबियां, हथौड़ा सहित अन्य सामान मिला।

इन 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें झुंझुनूं के जीत की ढाणी निवासी डेनिस उर्फ नरेश (24) पुत्र रामचंद्र, विजय उर्फ भानू, पुत्र झंडूराम(25) निवासी लालगढ़ बीकानेर, हाफिज खान (37) पुत्र जुमा खान मेव, निवासी नसवारी अलवर, बाड़ की ढाणी तन दलेलपुरा (नीमकाथाना) निवासी धर्मपाल (45) पुत्र महावीर, धांदुका (नूंह) के रहने वाले रणवीर(35) पुत्र रतिराम व सगराणिया की ढ़ाणी तन रामजी का गोल(बाडमेर) निवासी मोहनलाल(23) पुत्र लालराम है।

गिरफ्तार बदमाश झुंझुनूं शहर में तीन जगह एटीएम तोड़ने की प्लानिंग में थे। इनके निशाने पर सगीरा सर्किल स्थित एसबीआई एटीएम, कलेक्ट्रेट और मंडावा मोड स्थित एसबीआई का एटीएम था।
गिरफ्तार बदमाश झुंझुनूं शहर में तीन जगह एटीएम तोड़ने की प्लानिंग में थे। इनके निशाने पर सगीरा सर्किल स्थित एसबीआई एटीएम, कलेक्ट्रेट और मंडावा मोड स्थित एसबीआई का एटीएम था।

15 लूट के मामले में चल रहा था फरार एचएस डेनिश उर्फ नरेश झुंझुनूं के धनूरी थाना का एचएस है। 15 लाख की लूट की के मामले में करीब तीन महीने से फरार चल रहा था। आरोपी ने करीब 3 महीने पहले यूपी के दो युवकों से कुछ बदमाशों के साथ मिलकर झुंझुनूं में 15 लाख रुपए लूटे थे। घटना के बाद से ही डेनिश फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 20 हजार का इनामी भी घोषित किया था। आरोपी ने पुलिस गाड़ी पर भी हमला किया था।

अलग अलग स्टेट में तोड़ चुका है एटीएम हाफिज खान अलग-अलग स्टेट में कई जगह एटीएम तोड़ने की वारदात को अंजाम दे चुका है। आरोपी एटीएम तोड़ने मे मास्टर माइंड है। उसके खिलाफ 9 मुकदमे दर्ज है। जिसमें ज्यादातर मामले एटीएम तोड़ने के है। कई थानों की पुलिस काफी समय हाफिज की तलाश कर रही थी। वही आरोपी विजय के खिलाफ प्रदेश के अलग अलग थानों में 15 मामले दर्ज है। इसी तरह धर्मपाल के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थानों में 14 मामले दर्ज है।

एचएस डेनिश उर्फ नरेश झुंझुनूं के धनूरी थाना का एचएस है। वह 15 लाख की लूट के मामले में करीब तीन महीने से फरार था।
एचएस डेनिश उर्फ नरेश झुंझुनूं के धनूरी थाना का एचएस है। वह 15 लाख की लूट के मामले में करीब तीन महीने से फरार था।

एक साथ कई तोड़ने वाले थे एटीएम थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया पूछताछ में सामने आया है, कि बदमाश झुंझुनूं शहर में तीन जगह एटीएम तोड़ने वाले थे। इनके निशाने पर सगीरा सर्किल पर स्थित एसबीआई एटीएम, कलेक्ट्रेट और मण्डावा मोड पर स्थित एसबीआई के एटीएम तैनाते गार्ड को बंधक बनाकर तोड़ने का प्लान था। इससे पहले करीब डेढ़ महीने पहले भी बदमाशो ने झुंझुनूं शहर में राणी सती रोड़ पर एटीएम तोड़ने प्लान बनाया था, लेकिन गार्ड की सर्तकर्ता से बदमाश सफल नहीं हो पाए थे।

Related Articles