[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रोड़ पर उड़ने वाली धूल से परेशान मोहल्ले वासियों ने दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रोड़ पर उड़ने वाली धूल से परेशान मोहल्ले वासियों ने दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन

रोड़ पर उड़ने वाली धूल से परेशान मोहल्ले वासियों ने दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन

खेतड़ी : कस्बे के झोझू धाम में श्री गणेश जी महाराज के मंदिर के गेट के सामने बनी पुलिया पर बने गड्‌ढों से एवं रोड पर पड़ी मिट्टी से उठने वाले धूल के गुब्बार से परेशान आसपास के संह, मोहल्ले वासियो सहित कस्बे के कई लोगों ने पुलिया के आसपास रहने वाले लोगों को होनेवाली इस भयंकर परेशानी से निजात दिलाने के लिए उपखंड अधिकारी के नाम से एक ज्ञापन श्री बालाजी लाफिंग ग्रुप के प्रधान संरक्षक पूर्व वरिष्ठ अध्यापक विश्वंभर लाल शर्मा एवं ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक झोझु के नेतृत्व में तहसीलदार को दिया।

ज्ञापन में मांग की गई है कि यह रोड स्टेट हाईवे नंबर 13 का है जिस पर सुबह से शाम तक हजारों गाड़ियां जिनमें डंफर बसें छोटी गाड़ियां आदि चलते हैं पुलिया पर पड़ी मिट्टी से गाड़ियों के चलने के कारण रोड पर उड़ने वाले धूल का गुब्बार जो आसपास के मकानों में भर जाता है और इसके कारण कई दफा एक्सीडेंट भी होते रहते हैं तथा आसपास के मकानों में रहने वाले वृद्ध जन जो कि बीमार रहते हैं उनको सांस की तकलीफ भी निरंतर बढ़ रही है साथ-साथ ही परिवार के अन्य लोगों को भी दमा आदि की शिकायत हो रही है अतः ज्ञापन देने वाले सभी लोगों ने उपखंड अधिकारी सविता शर्मा से मांग की है कि आप संबंधित विभाग को आदेशित कर मोहल्ले वासियों को इस भयंकर समस्या से निजात दिलाने का कष्ट करें।

ज्ञापन देने वालों में उपरोक्त पदाधिकारी के अलावा कस्बे के अन्य गणमान्य लोग जिनमें संदीप कुमावत, पवन शर्मा, दिवेश प्रजापत, राजेश सांखला, योगेंद्र सैनी, देवेंद्र, नवीन, दिलीप, कमलेश कुमार एवं अनिल नालपुरिया सहित कई लोग शामिल थे।

Related Articles