[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिरानी स्कूल के मोहनसिंह ने राज्य स्तरीय लम्बी कुद में जीता स्वर्ण पदक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिरानी स्कूल के मोहनसिंह ने राज्य स्तरीय लम्बी कुद में जीता स्वर्ण पदक

चिरानी स्कूल के मोहनसिंह ने राज्य स्तरीय लम्बी कुद में जीता स्वर्ण पदक

खेतड़ी नगर : चिरानी की राउमावि के छात्र मोहनसिंह ने श्री गंगानगर में 22 सितंबर से आयोजित हुई राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया। स्वर्ण पदक जीक कर वापस आने पर स्कूल प्रबंधन व ग्रामीणों ने मोहनसिंह का सम्मान किया। प्रधानाचार्य राजेश कुमावत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कर्मी नही है, सिर्फ उन्हे निखारने की आवश्यकता है, ऐसा ही कुछ चिरानी स्कूल के छात्र मोहनसिंह ने करके दिखा दिया। उन्होंने बताया कि श्री गंगानगर में 22-24 सितंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स अंडर 16 छात्र प्रतियोगिता में नीमकाथाना जिले का प्रतिनिधित्व स्कूल के छात्र मोहनसिंह ने लंबी कुद में किया। मोहनसिंह लम्बी में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले के लिए स्वर्ण पदक जीत कर जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य राजेश कुमावत ने बताया कि उड़ीसा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। छात्र मोहनसिंह का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर उपप्राचार्य कविता, ओमप्रकाश पूनिया, अजय कुमार, कैलाश सैनी, स्नेहलता यादव, कुलदीप यादव, अजय यादव, विजय सैनी, मनोज गुर्जर, रामगोपाल शर्मा, धर्मवीर सिंह आदि मौजूद थे।

Related Articles