भ्रमण दल में जयपुर जा रहे विद्यार्थियों को विधायक सहारण ने दिखाई हरी झंडी
भ्रमण दल में जयपुर जा रहे विद्यार्थियों को विधायक सहारण ने दिखाई हरी झंडी

चूरू : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत कक्षा 9-12 के विद्यार्थियों का अन्तर जिला भ्रमण दल जिला मुख्यालय चूरू से दो दिवसीय भ्रमण हेतु जयपुर के लिए रवाना हुआ। भ्रमण दल को विधायक हरलाल सहारण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर विधायक सहारण ने भ्रमण दल में शामिल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भ्रमण में अर्जित अनुभव विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां न केवल ज्ञानार्जन के लिहाज से बच्चों के लिए महत्त्वपूर्ण साबित होती हैं, अपितु जीवनभर याद रहने वाले समय में यह भ्रमण शामिल हो जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के भ्रमण में विधानसभा भवन दिखाने का वायदा किया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगबीर सिंह यादव ने अंतर जिला भ्रमण के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा संतोष कुमार महर्षि, भ्रमण दल प्रभारी हरिप्रसाद शर्मा आदि भी मौजूद रहे। भ्रमण दल कार्यक्रम अधिकारी (प्रभारी आर.ए.ए.) सुरेन्द्र महला ने बताया कि जिला भ्रमण दल में राजकीय विद्यालयों से कुल 200 छात्र-छात्राओं को पांच दलों द्वारा दो दिवसीय भ्रमण में जयपुर जिले के भामाशाह टेक्नोहब, बी.एम. बिड़ला प्लेनेटेरियम, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क व विद्यार्थियों की सुविधानुसार, समयानुसार अन्य स्थलों का भ्रमण करवाया जायेगा।
इस अवसर पर एपीसी राम निवास पूनियां, अविनाश सहारण, इकबाल हसन गौरी, जितेन्द्र कुमार माली, मनोज सोलंकी, जगदीप साडोदिया, सुनीता कुमारी व्याख्याता, ममता सचदेवा व्याख्याता, प्रमीला व.अ., मनोज नेहरा व्याख्याता, सुनीता सैनी व्याख्याता, कमलेश कुमारी अध्यापक, बाबुलाल शर्मा एसीबीईओ, रामेश्वर लाल जोशी अध्यापक, भवानी शंकर एमआरएस, मदन लाल प्रधानाचार्य, विजयपाल भाकर, राकेश कुमार अध्यापक आदि उपस्थित रहे।