त्योंदा शाखा डाकपाल सीताराम शर्मा सम्मानित
त्योंदा शाखा डाकपाल सीताराम शर्मा सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : डाक विभाग द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें त्योंदा शाखा डाकघर में कार्यरत शाखा डाकपाल सीताराम शर्मा को झुंझुनूं जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पर सम्मानित किया गया। डाक विभाग द्वारा पूरे वर्ष भर ग्रामीण डाक सेवकों के लिए योजना चलाई थी जिसमें बीपीएम/एबीपीएम को IPPB प्रीमियम बचत खाता, CELC और AEPS में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करने का निर्णय लिया था इसी के तहत जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर त्योंदा शाखा डाकपाल सीताराम शर्मा को झुंझुनूं डाक अधीक्षक बी डी गोरानी झुंझुनूं आईपीपीबी ब्रांच मैनेजर अभीशेख द्वारा सीताराम शर्मा को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सीताराम शर्मा ने एक वित्तीय वर्ष में झुंझुनूं जिले में सर्वाधिक राशि का भुगतान कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है सीताराम शर्मा को सम्मानित करने पर खेतड़ी नगर निरीक्षक डाकघर मुकेश सोनी खेतड़ी डाकघर में कार्यरत समस्त डाक कर्मचारी पूर्व डाकपाल दुधवा रामानन्द शर्मा दलोता बीपी एम देवेंद्र शर्मा पपुरणा के पूर्व बीपीएम मुरारीलाल शर्मा अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के सचिव रामचंद्र चाहर अध्यक्ष मनोहर सिंह शेखावत सहित अनेक शाखा डाकपालों व विभागीय कर्मचारियों ने ने बधाई दी है।