झुंझुनूं : झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी ने जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली। आगामी उपचुनाव को लेकर कानून व्यवस्था और अपराध की समीक्षा की। डीएसपी और थानाधिकारियों को सभी लंबित मामलों की जांच कर दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
वहीं महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर विशेष नजर रखकर ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाने और पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये।
नशीले पदार्थों की तस्करी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश
हरियाणा बॉर्डर एरिया से सटे होने के कारण तस्कर इस जिले से होकर शराब और नशे की खेप ले जाते हैं। इस पर पुलिस को फोकस कर गश्त तेज करनी होगी। नियमित रूप से वाहन जांच और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
एसपी ने निर्देश दिया कि पुलिस गश्त बढ़ाकर वारदातों पर अंकुश लगाया जाए। हरियाणा विधानसभा चुनाव तथा जिले में होने वाले उपचुनाव के देखते हुए पुलिस व प्रशासन द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें तथा आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।
उन्होंने कहा कि बदमाशों, असामाजिक तत्वों और किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार जैसे नशीले पदार्थ, जुआ, सट्टा, आबकारी, आर्म्स के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करे। सक्रिय अपराधियों पर खास नजर रखे। मीटिंग में जिला कलेक्टर रामवतार मीणा भी शामिल हुए। इस दौरान एएसपी सहित जिले के समस्त डीएसपी और थानाधिकारी मौजूद रहे।