नीमकाथाना में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन:11 सूत्री मांगों समेत पुरानी पेंशन को जारी रखने की मांग
नीमकाथाना में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन:11 सूत्री मांगों समेत पुरानी पेंशन को जारी रखने की मांग

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले पुरानी पेंशन को यथावत रखने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया।
रैली ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां पर कर्मचारियों ने जमकर विरोध जताया और मांगों को लेकर कार्यवाहक एडीएम अमिता मान को मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के शिक्षक संघ जिला मंत्री सुरेंद्र सैनी ने बताया कि पुरानी पेंशन को बहाल करने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षा अधिकारी कार्यालय से होते रामलीला मैदान और खेतड़ी मोड़ से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां कार्यवाहक एडीएम को मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।

जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव बताया कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा इस दौरान राज्य कर्मचारी संगठन से जुड़े अनेक पदाधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।